UP Coronavirus Lockdown: यूपी में दो दिन और बढ़ा लॉकडाउन, अब 6 मई को सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी

529
UP Coronavirus Lockdown: यूपी में दो दिन और बढ़ा लॉकडाउन, अब 6 मई को सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी
Advertising

UP Coronavirus Lockdown: यूपी में दो दिन और बढ़ा लॉकडाउन, अब 6 मई को सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी

हाइलाइट्स:

  • कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए यूपी में जारी वीकेंड लॉकडाउन अगले दो दिन के लिए बढ़ा
  • यूपी में अब 6 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, नवनीत सहगल ने की पुष्टि
  • इससे पहले यूपी में तीन दिन के वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा हुई थी जो मंगलवार सुबह 7 बजे समाप्त होना था
Advertising

लखनऊ
कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए यूपी में जारी वीकेंड लॉकडाउन अगले दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। यूपी में अब 6 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। इससे पहले यूपी में तीन दिन के वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा हुई थी जो मंगलवार सुबह 7 बजे समाप्त होना था। फिलहाल अब 4 और 5 मई को भी लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को इजाजत रहेगी।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए कहा, यूपी में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 6 मई को सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से बंदी रहेगी, लेकिन जरूरी चीजों की दुकानें और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। आगे पढ़िए कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद-

Advertising

-सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं बंद
-पहली बार मास्क नहीं लगाने पर 1000 रुपये जुर्माना और दूसरी बार पकडे़ जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना
-आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी होंगे
-मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
-रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति
-दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं
-शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति
-साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा
-सार्वजनिक परिवहन विशेष रूप से परिवहन निगम की बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत
-अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोगों को ही जाने की इजाजत

यूपी में 30,983 नए केस
पिछले 24 घंटे में यूपी में 30,983 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 290 लोगों की मौत हुई है। यूपी में कोरोना से 36,650 लोगों रिकवर हुए हैं। यूपी में अब ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2,95,752 हो गई है जबकि कुल केस 13,13,361 हैं। यूपी में शनिवार को 2,97,021 लोगों के सैंपल लिए गए।

यह भी पढ़े:सपने में भगवान के दर्शन करने से क्या होता है?

Source link

Advertising
Advertising