Lock Upp: Poonam Pandey और Munawar Faruqui में हुई अनबन, सायशा से कहा- मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी

203
Lock Upp: Poonam Pandey और Munawar Faruqui में हुई अनबन, सायशा से कहा- मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी


Lock Upp: Poonam Pandey और Munawar Faruqui में हुई अनबन, सायशा से कहा- मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) से आए दिन गरमा-गरम खबरें आती रहती हैं। लेटेस्ट एसिपोड में आपने देखा था कि स्वामी चक्रपाणि महाराज (Swami Chakrapani Mmaharaj) जेल से एविक्ट हो गए थे। अब शो में पूनम पांडे (Poonam Pandey) और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के बीच थोड़ी खटर-पटर दिखाई गई है। अंजली अरोड़ा (Anjali Arora) से बात करते हुए पूनम, फारूकी की शिकायत करती हैं। लेकिन वह उनकी बातों पर ध्यान नहीं देतीं, जिसके बाद उनसे भी वह भिड़ जाती हैं।

दरअसल, पूनम कहती हैं अंजली से कि वह मुनव्वर को अपना छोटा भाई मानती हैं लेकिन वह उन्हें नेग्लेक्ट करता है। लेकिन इन्फ्लुएंसर उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती बल्कि अपने बाल बनाती रहती हैं। पूनम कहती हैं, ‘पहले तुम अपने बाल बना लो, फिर हम बात कर लेंगे। मैं तुमसे कुछ बहुत जरूरी बात कर रही हूं।’ इसके बाद अंजली पूनम को शांत कराने की कोशिश करती हैं। और ये जानने की कोशिश करती हैं कि ऐसा क्या हुआ है जिससे वह परेशान हैं। इसके बाद पूनम बताती हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है कि तुम सब मेरा मजाक बनाते हो। मुझे ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं भी इसका हिस्सा हूं। मैं अपना बेस्ट दूंगी। मुझे किसी ग्रुपिज्म का हिस्सा नहीं बनना।’

अंजली फिर मुनव्वर से ये सारी बातें डिस्कस करती है। मुनव्वर कहता है, ‘अगर वह बिना किसी भी कारण से कुछ कर रही है तो वह एक अच्छी खिलाड़ी है या फिर उसे कैमरे की जरूरत है।’ पूनम, अंजली के बाद सायशा से मुनव्वर के बारे में बात करती हैं। कहती हैं, ‘मुझे वह पसंद नहीं। मुझे उसकी अपनी लाइफ में जरूरत नहीं। उसका गेम चालू है। मैं उसे कभी माफ नहीं करूंगी।’


फिर मुनव्वर, सायशा से पूनम के दुखी होने की वजह जानना चाहता है। लेकिन अंत में पूनम और मुनव्वर दोनों आमने-सामने आ जाते हैं। पूनम जाने की कोशिश करती है, लेकिन मुनव्वर उसे रोक लेता है। तब पूनम बताती है कि कमीडियन ने उसे कंगना रनौत के सामने दरकिनार कर दिया था। मुनव्वर इस पर जवाब देता है। कहता है, ‘इस समय तुम बेवकूफों की तरह बात कर रही हो। मैंने तुम्हारा नाम इसलिए लिया, जैसे पायल अपनी टीम के लिए स्टैंड लेती है, वैसे ही तुमने भी लिया है। तुम भी टीम के लिए खड़ी रही हो। और अगर तुमको लग रहा हो कि मैं तुम्हें गुमराह कर रहा हूं, तो मैं खुद को इस बेवकूफी भरी बातों में एक्सपोज नहीं करूंगा। भरोसा करो। मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं।’ इसके बावजूद पूनम को भरोसा नहीं होता है और वह चली जाती है।

पूनम पांडे-मुनव्वर फारूकी





Source link