Lock Upp: शिवम शर्मा ने पड़ोस की भाभी संग बनाए थे शारीरिक संबंध, बोले- मैं सेक्‍स लाइफ में उनकी मदद कर रहा था

724
Lock Upp: शिवम शर्मा ने पड़ोस की भाभी संग बनाए थे शारीरिक संबंध, बोले- मैं सेक्‍स लाइफ में उनकी मदद कर रहा था


Lock Upp: शिवम शर्मा ने पड़ोस की भाभी संग बनाए थे शारीरिक संबंध, बोले- मैं सेक्‍स लाइफ में उनकी मदद कर रहा था

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस शो में एक ऐसा सेगमेंट है, जिसमें नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को बजर दबाकर अपना एक सीक्रेट बताना होता है ताकि वह खुद को शो से बाहर होने से बचा सके। हाल ही के एपिसोड में तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) से लेकर सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने बड़े खुलासे किए। लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में शिवम शर्मा के सीक्रेट ने सबके होश ही उड़ा दिए।

दरअसल ‘लॉक अप’ की चार्जशीट में शिवम शर्मा (Shivam Sharma) के अलावा पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और करनवीर बोहरा (Karanvir Bohra) का नाम शामिल था। शिवम शर्मा ने खुद को बचाने के लिए बजर दबाकर सीक्रेट रिवील करने का फैसला किया। शिवम शर्मा ने बताया कि उन्होंने एक बार अपनी मां की दोस्त के साथ संबंध बनाए थे।


Lock Upp में पायल रोहतगी की बेइज्जती पर खुद को नहीं रोक पाए पति संग्राम सिंह, दे डाला करारा जवाब
शिवम का सीक्रेट-पड़ोस की भाभी के साथ बनाए शारीरिक संबंध
शिवम ने बताया कि उनकी मां की दोस्त तलाकशुदा थी और संबंध बनाने में दोनों की आपसी सहमति शामिल थी। शिवम के मुताबिक, वह महिला भी उन्हें पसंद करती थी। शिवम ने बताया कि उनके घर के पास एक तलाकशुदा महिला रहती थी, जिसे वह भाभी कहते थे। वह उनकी मां की दोस्त थी। शिवम ने कहा, ‘यह कोई गंदा काम नहीं था। वह तलाकशुदा थी और मैं उनकी सेक्शुअल लाइफ में मदद करना चाहता था। मैं वाइट सॉस पास्ता बहुत अच्छा बनाता हूं। तो मैं उनके घर पास्ता बनाकर लेकर जाता था और वहां अच्छा वक्त बिताता था। यह बहुत ही पुरानी बात है। करीब 8-9 साल पुरानी। उस वक्त मैं कॉलेज में पढ़ता था।

पढ़ें: Lock Upp: शिवम ने खुद को बताया Thanos और Iron Man तो मुनव्वर ने किया रोस्ट, बोले- दोनों मर जाते हैं

बबीता फोगाट को लगा शॉक, बोलीं- उम्र का लिहाज कर लेते
शिवम शर्मा ने आगे कहा, ‘इसे कहते हैं प्यार दो प्यार लो क्योंकि जिंदगी गमों से भरी पड़ी है और हमें खुशियां फैलानी चाहिए।’ इसके बाद कंगना ने शिवम शर्मा से उनके ही शब्दों में लिखे सीक्रेट को सबके सामने पढ़वाया, जिसने सबको हैरान कर दिया।


कंगना ने जब शिवम से पूछा कि क्या वह सारा खान ने इसी तरह का प्यार करते हैं तो उन्होंने इनकार कर दिया और कहा कि उस वक्त वह छोटे बच्चे थे। अब वह बड़े हो गए हैं और बड़ी शरारतें करेंगे। शिवम शर्मा के खुलासे से रेसलर बबीता फोगाट ज्यादा शॉक में दिखीं। जब कंगना ने बबीता से शिवम शर्मा के सीक्रेट पर उनकी राय पूछी तो उन्होंने कहा कि वह कभी भी इस तरह की सोच और विचारों को पसंद नहीं करेंगी। बबीता के मुताबिक, शिवम को उस वक्त ‘उम्र का लिहाज’ ही कर लेना चाहिए था। तब शिवम ने बबीता फोगाट को जवाब देते हुए कहा, ‘उन्होंने पति खो दिया था। ऐसा नहीं है कि मैं आगे बढ़ा। उन्हें भी चाहिए था और मुझे लगता है कि मैं गुड-लुकिंग हूं तो उन्हें भी मुझमें दिलचस्पी दिखी।’

Shivam Sharma- Instagram/shivamsharmatic

शिवम शर्मा





Source link