Lock Upp: खुले में नहाती नजर आईं Poonam Pandey, मुनव्वर फारूकी बोले- मेकर्स को जो चाहिए था वो मिल गया

175
Lock Upp: खुले में नहाती नजर आईं Poonam Pandey, मुनव्वर फारूकी बोले- मेकर्स को जो चाहिए था वो मिल गया


Lock Upp: खुले में नहाती नजर आईं Poonam Pandey, मुनव्वर फारूकी बोले- मेकर्स को जो चाहिए था वो मिल गया

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो Lock Upp में जहां पिछले एपिसोड में काफी भावुक पल देखने को मिले। पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मां दुनिया के सामने पहली बार आईं, वहीं हाल ही के एपिसोड में कुछ एक्साइटिंग पल देखने को मिले। बीते एपिसोड में पूनम पांडे और शिवम शर्मा को खुले में यार्ड एरिया में नहाते देखा गया। कंटेस्टेंट्स पूनम की इस हरकत से इस कदर हैरान थे कि पायल रोहतगी के अलावा कोई भी बाहर नहीं निकला।

खुले में सबके सामने नहाए शिवम शर्मा, देखती रहीं सायशा और पूनम
दरअसल शिवम शर्मा खुले में सबके सामने नहाने का प्लान बनाते हैं। वह एक बाल्टी में पानी लेकर आते हैं और ट्राउजर में ही नहाने लगते हैं। तब सायशा शिंदे और पायल रोहतगी उन्हें चिढ़ाती हैं और कहती हैं कि ट्राउजर पहनकर नहीं नहाना है, नहीं तो यह चीटिंग होगी। तब शिवम अपना ट्राउजर निकालकर सबके सामने नहाने लगते हैं। सायशा और पूनम बेंच पर बैठकर यह नजारा इंजॉय करती हैं।

पहली बार दुनिया के सामने आईं पूनम पांडे की मां, रोते हुए बोलीं- ये मेरी बेटी नहीं बेटा है, मुझे जीवन में खूब सुख दिया


यार्ड एरिया में खुले में नहाईं पूनम पांडे, बोलीं- ऑडियंस के लिए
बाद में पूनम पांडेभी यार्ड एरिया में सबके सामने नहाने का प्लान बनाती हैं। वह पायल रोहतगी और सायशा शिंदे से कहती हैं कि वह ऐसा सिर्फ ऑडियंस के लिए कर रही हैं। सायशा और शिवम शर्मा बाद में जेल के अंदर जाते हैं और मुनव्वर फारूकी को पूनम पांडे के यार्ड एरिया में नहाने के बारे में बताते हैं। इस पर प्रिंस नरूला कहते हैं-इसलिए मैं बाहर नहीं जा रहा। मुन्व्वर भी कहने लगते हैं कि वह भी बाहर नहीं जाएंगे क्योंकि उनका रमजान चल रहा है। इस पर सायशा शिंदे उन्हें चिढ़ाने लगती हैं और फिर सब हंसते हैं।

क्या इस हफ्ते बाहर हो जाएंगी पूनम पांडे?

मुन्व्वर और प्रिंस ने उड़ाया मजाक-बाद में मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा, सायशा और सायशा, पूनम पांडे की इस हरकत के बारे में बात करते नजर आते हैं। मुनव्वर बोलते हैं, ‘उसके (पूनम पांडे) के जाने के चांस बढ़ गए हैं क्यूंकि मेकर्स को जो चाहिए था वो उन्हें मिल गया। वो बोलेंगे पूनम अब आप जा सकती हैं क्यूंकि हमें जो चाहिए था वो मिल गया।’
Lock Upp: अंजलि अरोड़ा की मां ने दी सख्त नसीहत, बोलीं- दिमाग खोल और मुनव्वर फारूकी से दूर रह


मुनव्वर और प्रिंस बोले- मेकर्स पूनम को ट्रॉफी पकड़ा देंगे
लेकिन प्रिंस नरूला कहते हैं कि जो लोग पूनम को देखना चाहते हैं शो में वो आखिर तक उनके लिए वोट करते रहेंगे। वो वोट इसलिए ही करेंगे क्यूंकि वो देखना चाहेंगे कि पूनम अब आगे क्या करेगी। तब मुनव्वर मजाक उड़ाते हुए बोलते हैं, ‘अगर वो प्रॉमिस करे कि ऑडियंस उसे वोट देंगी और बचाएंगी तो वो हर गुरुवार और शुक्रवार के एपिसोड में अपनी टी-शर्ट उतारेगी, तो वो पकका ये शो जीत जाएगी। मेकर्स उसे फिनाले से पहले ही विनर बना देंगे और ट्रॉफी दे देंगे। कहेंगे कि चलो बाकी लोगों को टाइम बर्बाद नहीं करते हैं। वो फिनाले से एक हफ्ते पहले ही पूनम को ट्रॉफी दे देंगे।’
Lock Upp: दोस्तों ने दिया धोखा तो रोईं Poonam Pandey, कहा-महीनों से पीरियड्स नहीं हुए, कैमरे पर नहीं बता सकती
वहीं पूनम पांडे ओपन एरिया में बाथ लेती हैं और पायल रोहतगी के अलावा सभी अंदर रह जाते हैं। ‘लॉक अप’ का फिनाले कुछ ही दिनों में होने वाला है। अब देखना यह होगा कि इस हफ्ते पूनम पांडे शो से बाहर जाती हैं या फिर कोई और? इससे पहले एक एपिसोड में पूनम पांडे ने कैमरे के सामने अपनी टी-शर्ट उतारी थी।





Source link