Lock Upp: ईरानी ऐक्ट्रेस Mandana Karimi ने इस वजह से छोड़ा अपना देश, सुनाया ‘जेल’ का डरावना किस्सा

171
Lock Upp: ईरानी ऐक्ट्रेस Mandana Karimi ने इस वजह से छोड़ा अपना देश, सुनाया ‘जेल’ का डरावना किस्सा


Lock Upp: ईरानी ऐक्ट्रेस Mandana Karimi ने इस वजह से छोड़ा अपना देश, सुनाया ‘जेल’ का डरावना किस्सा

ईरानी मॉडल और ऐक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) सुर्खियों में हैं। वो इस समय कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) में नजर आ रही हैं। हाल ही में जेलर करण कुंद्रा (karan Kundrra) के साथ उनकी तीखी बहस भी हुई। उन्होंने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की है। उन्होंने हालिया एपिसोड में ‘जेल’ का एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि किस वजह से अपना देश छोड़ दिया!

मंदाना करीमी और पायल रोहतगी बातचीत कर रहे थे, तभी मंदाना ने बताया कि एक बार वो कैसे जेल पहुंच गई थीं। उन्होंने कहा कि वो एक बार एक दोस्त की शादी के लिए ईरान गई थीं, लेकिन उनसे वेडिंग सेरेमनी मिस हो गई। इसलिए उन्होंने दोस्तों के ग्रुप के साथ शोमल में ट्रिप पर जाने का फैसला किया। विला में रहने के दौरान उन्होंने बाइक राइड का फैसला किया, क्योंकि उन्होंने बाइक चलाना पसंद है। बाइक चलाते समय उनका ऐक्सीडेंट हो गया और घुटने पर बुरी तरह चोट लगी।

पुलिस को हुई गलतफहमी


ऐक्ट्रेस ने बताया कि दोस्त तुरंत उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उनका ऑपरेशन हो रहा था। बाहर इंतजार कर रहे उनके दोस्त कॉरिडोर में ह्वीलचेयर के साथ मस्ती कर रहे थे। सब बाहर थे और मजे कर रहे थे। ऐक्ट्रेस के फ्रेंड्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कोई उन पर नजर रख रहा है और उन्हें ये सब करते देख रहा है। वो पुलिस ऑफिसर थे। उन्हें लगा कि उन्होंने (दोस्तों) ने नशा किया है और उन्होंने उन्हें अरेस्ट कर लिया।

दोस्तों को मारे कोड़े
मंदाना ने बताया कि जिसने उन्हें गिरफ्तार किया, वो महिला पुलिस ऑफिसर थी और पूरी तरह से ढकी हुई थी। एक मेल पुलिस ऑफिसर भी था, वो उन लोगों में से एक था, जो वॉर में गए थे। ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘वो एक बात साबित करना चाहता था। इसलिए उन्होंने मेरे दोस्तों को कोड़े मारे।’

‘मेरे सामने ही मारे कोड़े’
जब पायल ने मंदाना से पूछा कि उन्हें तो मार नहीं पड़ी थी तो ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘क्योंकि मुझे चोट लगी थी और ऑपरेशन किया गया था। मुझे नहीं मारा, लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि मेरी कंडीशन को देखते हुए मुझे नहीं मार रहे हैं। आपको देखना होगा कि मेरे दोस्तों को कोड़े मारे जा रहे हैं। वो मेरा जेल का एक्सपीरियंस था।’

मंदाना ने छोड़ा देश
मंदाना ने आगे कहा, ‘ये मेरे देश छोड़ने का एक मेन कारण था। मैं ऐसे देश में नहीं रहना चाहती थी, जो अपने नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार करे।’

शो में कंटेस्टेंट्स की कड़ी टक्कर
‘लॉकअप’ शो को कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं। इसमें मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी, पूनम पांडे, अजमा फलाह सहित कई कंटेस्टेंट्स हैं। पिछले कुछ दिनों में करणवीर बोहरा, सारा खान और चेतन हंसराज जैसी जानी-मानी हस्तियां शो से बाहर हुई हैं।





Source link