Lock Upp: अली मर्चेंट की एंट्री से पलटा गेम! एक्स-वाइफ Sara Khan की टीम में एंट्री से मचेगा तूफान?

150
Lock Upp: अली मर्चेंट की एंट्री से पलटा गेम! एक्स-वाइफ Sara Khan की टीम में एंट्री से मचेगा तूफान?


Lock Upp: अली मर्चेंट की एंट्री से पलटा गेम! एक्स-वाइफ Sara Khan की टीम में एंट्री से मचेगा तूफान?

‘लॉक अप’ (Lock Upp) में जब से अली मर्चेंट (Ali Merchant) की एंट्री हुई है तब से शो में एक तूफान सा आ गया है। अली मर्चेंट की एंट्री से एक तरफ एक्स-वाइफ सारा खान (Sara Khan) को मिर्ची लग गई तो वहीं अन्य कंटेस्टेंट्स भी हैरत में आ गए। अली मर्चेंट ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस शो में एंट्री करते ही जता दिया कि अब न सिर्फ खूब ड्रामा होगा बल्कि एंटरटेनमेंट भी मिलेगा। अली मर्चेंट ने हाल ही खुलासा किया कि उन्होंने सारा खान को चीट किया था और इसलिए उनकी शादी टूटी। अब वह एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं।

‘लॉक अप’ में अभी अली मर्चेंट और अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ही बचे हैं, जो रेड या ब्लू टीम में से किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है। अब देखना यह होगा कि अली मर्चेंट किस टीम में जाते हैं।
Lock Upp Promo: एक्स-हस्बेंड Ali Merchant की एंट्री से Sara Khan को लगी मिर्ची, देखते ही यूं किया रिऐक्ट
Sara Khan से शादी टूटने के बाद ‘तबाह’ हुए Ali Merchant, ऐक्‍ट‍िंग छोड़ मजबूरी में करनी पड़ी छोटी-मोटी नौकरी
तो क्या ब्लू टीम में जाएंगे अली मर्चेंट?
अली की एक्स-वाइफ सारा खान पहले से ही ब्लू टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर अली भी ब्लू टीम में चले जाते हैं, तो जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। जाहिर तौर पर सारा खान को इससे खुशी नहीं होगी। ‘लॉक अप’ में अली मर्चेंट की एंट्री से ही सारा खान को झटका लग गया था और उन पर तरह-तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। अब अली ब्लू टीम में चली जाती हैं तो सारा का रिऐक्शन देखने वाला होगा।


Sara Khan से शादी के बाद क्‍लब में लड़की से मिले थे Ali Merchant, कहा- 23 साल की उम्र थी मैं बहक गया था
चीटिंग पर खुलासे के बाद से उठा तूफान
वैसे चर्चा ऐसी ही है कि अली मर्चेंट को ब्लू टीम में भेजा गया है। अली ने जब से सारा संग चीटिंग को लेकर खुलासा किा है तब से सारा के तेवर बदले हुए हैं। अली मर्चेंट ने बताया कि उन्होंने किसी दूसरी लड़की चक्कर में पत्नी को धोखा दिया और उसे हमेशा के लिए खो दिया। अली ने बताया था कि वह जब दिल्ली में थे और एक क्लब में गए तो वहां एक लड़की से मिले और बहक गए। अली के मुताबिक, उन्हें पछतावा हो रहा था और वह खुद सारा को सब बता देना चाहते थे। लेकिन वह लड़की सारा के मामा के संपर्क में थी और उसने ही पहले सब सारा को बता दिया।


‘बिग बॉस’ में की थी शादी

अली मर्चेंट के मुताबिक, उन्होंने सारा से बिग बॉस के घर में शादी तो कर ली थी पर जब शो से बाहर आए तो पता चला कि उनके परिवारों के बीच कितनी दिक्कतें हैं। देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में अली मर्चेंट और सारा के बीच और क्या ड्रामा देखने को मिलेगा।





Source link