LIVE Tokyo Olympics Day-2: दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों से पदक की आस, ऐसा है शेड्यूल

482
LIVE Tokyo Olympics Day-2: दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों से पदक की आस, ऐसा है शेड्यूल

LIVE Tokyo Olympics Day-2: दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों से पदक की आस, ऐसा है शेड्यूल

खतरनाक कोरोना वायरस की बाधाओं के बीच 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। पहले दिन देश को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन आज ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ी कई स्पर्धाओं में भाग लेते नजर आएंगे, जिसमें मेडल मैच भी शामिल हैं। दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट ओलंपिक में इस बार 204 देशों के 11,000 से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। भारत की ओर से इस बार 127 एथलीट्स ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।

LIVE UPDATES:

06:20 AM: मिश्रित टीम मैच में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम पहला सेट हार चुकी है। इसमें चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) 36-35 से जीती।

06:05 AM: टोक्यो ओलंपिक में भारत का तीरंदाजी मुकाबला शुरू हो गया है। इसमें मिक्सड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम हिस्सा ले रही हैं।

06:05 AM: मौजूदा वर्ल्ड नंबर 1 इलावेनिल वालारिवन और पूर्व नंबर 1 अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन मुकाबले से बाहर हो गई हैं।

06:00 AM: महिला के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले में अपूर्वी चंदेला के 40 शॉट्स के बाद 416.1 अंक हैं और वे 27वें नंबर पर हैं।

05:42 AM: महिला के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन मुकाबले में इलावेनिल वालारिवन की तीसरी सीरीज पूरी हो गई है और वे इस समय  260.8 अंक के साथ 15वें पोजीशन पर हैं।

05:35 AM: इलावेनिल दूसरी सीरीज में केवल 104.0 का स्कोर बनाने में सफल रहीं। वे 208.3 के कुल स्कोर के साथ फिलहाल 24वें स्थान पर हैं।

05:25 AM: अपूर्वी ने अपने पहली सीरीज में 104.5 का स्कोर हासिल किया है. वह फिलहाल 20वें स्थान पर हैं।

05:10 AM: इस इवेंट की पहली सीरीज में अपूर्वी और इलावेनिल ने सधी शुरुआत की है। इलावेनिल ने 10 शॉट की पहली सीरीज में 104.3 अंक बटोरे हैं और वह फिलहाल 24वें स्थान पर हैं।

04:55 AM: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन सुबह 5 बजे महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें: Baidyanath श्वास कुठार रस के फायदे और उसका प्रयोग ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link