LIVE IPL 2021, SRH vs RR: राजस्थान ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए रखा 221 रनों का लक्ष्य

286
LIVE IPL 2021, SRH vs RR: राजस्थान ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए रखा 221 रनों का लक्ष्य


LIVE IPL 2021, SRH vs RR: राजस्थान ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए रखा 221 रनों का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए हैं। इस मैच को जीतने के लिए हैदराबाद को 221 रन बनाने होंगे। टीम की तरफ से जोस बटलर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 124 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन बनाए। गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से राशिद खान और विजय शंकर ने एक-एक विकेट झटका। 

ALL LIVE UPDATES:

5:14 PM: राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए हैं। इस मैच को जीतने के लिए हैदराबाद को 221 रन बनाने होंगे। आखिरी पांच ओवरों में राजस्थान के बल्लेबाजों ने 72 रन बनाए। 

CLICK HERE FOR LIVE MATCH SCORECARD

CLICK HERE FOR LIVE HINDI COMMENTARY

5:10 PM: 18.6 ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए जोस बटलर। बटलर ने 64 गेंदों में 124 रनों की तूफानी पारी खेली। 

5:04 PM: 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 185/2, रियान पराग 10 और जोस बटलर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। राजस्थान ने पिछले 5 ओवर में 72 जड़े हैं और संजू सैमसन का विकेट गंवाया है। 

4:59 PM: 16.6 ओवर में शंकर की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही जोस बटलर ने पूरा किया अपना शतक। बटलर का यह आईपीएल में पहला शतक है और ऐसा समय पर आया है जब टीम को बेहद जरूरत थी। अब यहां से राजस्थान के 200 रन स्कोर बोर्ड पर लगते हुए दिख रहे हैं। 

4:57 PM: 16.4 ओवर में विजय शंकर की गेंद पर संजू सैमसन ने थमाया अब्दुल समद को कैच। सैमसन 48 रन बनाकर लौटे पवेलियन। 

4:53 PM: 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 159/1, संजू सैमसन 47 और जोस बटलर 91 रन बनाकर खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने तीसरे ओवर में 13 रन दिए। बटलर शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। 

4:49 PM: 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 146/1, संजू सैमसन 41 और जोस बटलर 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। बटलर ने नबी की जमकर पिटाई की और उनके पहले ओवर से 21 रन बटोरे। हैदराबाद के गेंदबाज अब बटलर को रोकने में पूरी तरह से फेल हो रहे हैं। 

4:45 PM: 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 125/1, संजू सैमसन 40 और बटलर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं। खलील अहमद आज काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 4 ओवर में 44 रन लुटाए। 

4:42 PM: 13.3 ओवर में खलील अहमद की गेंद पर संजू सैमसन ने लगाया जोरदार चौका और इसके साथ ही बटलर-सैमसन के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। 

4:34 PM: 12.3 ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर सिक्स लगाकर जोस बटलर ने 39 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक। 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 111/1, बटलर 57 और संजू सैमसन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। बटलर ने संदीप की इस ओवर में जमकर धुनाई की और 17 रन बटोरे। 

4:27 PM: 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 86/1, जोस बटलर 35 और संजू सैमसन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। बटलर गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पा रहे हैं, 35 रन बनाने के लिए वह 33 गेंदों का सामना कर चुके हैं। 

4:23 PM: 9.2 ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर मनीष पांडे ने छोड़ा संजू सैमसन का कैच। यह कैच हैदराबाद को बहुत महंगा पड़ा सकता है। 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 77/1, बटलर 32 और संजू सैमसन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

4:18 PM: 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 71/1, जोस बटलर 29 और संजू सैमसन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। राशिद खान ने अपने तीसरे ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। बटलर और संजू सैमसन अब क्रीज पर पूरी तरह से सेट नजर आ रहे हैं। 

4:12 PM: 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 67/1, संजू सैमसन 22 और जोस बटलर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। बटलर-सैमसन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 

4:07 PM: 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 60/1, जोस बटलर 26 और संजू सैमसन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।  बटलर- सैमसन ने विजय शंकर की उनके पहले ओवर में जमकर पिटाई की और ओवर से 18 रन बटोरे। 

4:00 PM: 6 ओेवर के बाद राजस्थान का स्कोर 42/1, जोस बटलर 17 और संजू सैमसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। भुवनेश्वर ने अपने दूसरे ओवर में 9 रन दिए। 

3:57 PM: 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 33/1, जोस बटलर 8 और संजू सैमसन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। विलियमसन राशिद का अलग तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्होंने राशिद से पावरप्ले में लगातार दूसरा ओवर करवा दिया है। 

3:53 PM: 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 29/1, संजू सैमसन 7 और जोस बटलर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। खलील अहमद के पहले ओवर से बटलर-सैमसन ने 12 रन बटोरे। 

3:46 PM: 2.6 ओेवर में राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए यशस्वी जयसवाल। यशस्वी ने 13 गेंदों का सामना करने के बाद 12 रन बनाए। राशिद को पावरप्ले में गेंदबाजी करवाने का विलियमसन का फैसला एकदम सही साबित हुआ। नए बल्लेबाज कप्तान संजू सैमसन आए हैं। 

3:40 PM: 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 5/0, यशस्वी 4 और जोस बटलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। संदीप शर्मा ने बटलर-यशस्वी को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया और सिर्फ 3 रन खर्च किए। तीसरे ओवर डालने के लिए राशिद खान को बुलाया गया है, बेशक यह चौंकाने वाला फैसला है विलियमसन का। 

3:35 PM: पहले ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2/0, यशस्वी 1 और बटलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। भुवनेश्वर ने अपने पहले ओवर में अच्छी लाइन लैंथ पर गेंदबाजी की और सिर्फ 2 रन दिए। 

3:30 PM: राजस्थान की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल मैदान पर उतरे हैं। हैदराबाद की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे हैं।

 3:03 PM: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

राजस्थान रॉयल्स का प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), अनुज रावत, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग XI: अब्दुल समद, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, राशिद खान, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद। 

 

 

 

 

 





Source link