Live: जांच एजेंसी बोली, चीन से दूरी बनाने को किया गया कराची में विस्फोट national International Breaking news today live PM Modi Covid 19 Russia Ukraine war latest h3>
Breaking News Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी। उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में हस्तक्षेप वाले देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच यूरोपीय नेताओं ने रूस पर गैस आपूर्ति में कटौती को लेकर “ब्लैकमेल” करने का आरोप लगाया। यूरोपीय नेताओं ने गैस आपूर्ति पर यूक्रेन के सहयोगियों को “ब्लैकमेल” करने के रूस के प्रयास की निंदा की है। खबर है कि यूक्रेन ने दक्षिणी शहर खेरसॉन के केंद्र में तीन रॉकेट दागे लेकिन रूसी कब्जे वाले बलों ने उनमें से दो को मार गिराया। भारत में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 3,303 नए केस दर्ज किए गए। देश और दुनिया की लाइव ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें Live Hindustan के साथ।
Thu, 28 Apr 2022 02:14 PM
पाक-चीन में समझौते तोड़वाने के लिए हुआ था विस्फोट?
कराची विश्वविद्याल के पास हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। अब जांच एजेंसी का कहना है कि पाकिस्तान और चीन के बीच समझौतों को तोड़ने के लिए यह साजिश की गई थी।
Thu, 28 Apr 2022 01:56 PM
यूक्रेन के इस इलाके में चलेगी रूसी करेंसी
यूक्रेन का दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र 1 मई से रूसी मुद्रा रूबल का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा। रूसी समर्थक समिति के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
Thu, 28 Apr 2022 01:15 PM
किरीट सोमैया और उनके बेटे की अग्रिम जमानत 14 जून तक बढ़ाई गई
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया की अंतरिम अग्रिम जमानत राहत 14 जून तक के लिए बढ़ा दी है।
Thu, 28 Apr 2022 12:19 PM
कोरोना का हब बनता दिख रहा IIT मद्रास, 31 नए केस मिले; कुल मामले 171 हुए
आईआईटी मद्रास में कोरोना का एक बार फिर से विस्फोट हुआ है। संस्थान में 31 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही कुल मामले 171 हो गए हैं। बड़ी चिंता की बात यह है कि संस्थान में फिलहाल 111 एक्टिव केस हैं।
Thu, 28 Apr 2022 11:53 AM
आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है- PM
आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है, कभी इस क्षेत्र की चर्चा होती थी तो बम और गोलियों की आवाज़ सुनाई देती थी। पिछले वर्ष सितंबर में कार्बी आंगलोंग के अनेक संगठन शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का कदम उठा चुके हैं: असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Thu, 28 Apr 2022 11:52 AM
असम में PM
साथियों आप भलीभांति जानते है कि मैंने आपकी समस्याओं को आपके ही परिवार के सदस्य के रूप में मैंने हर मुसीबत को समझने की कोशिश की है। जब परिवार के सदस्य के रूप हम सब एक परिवार की तरह समाधान खोजते हैं तो उसमें एक संवेदनशीलता होती है दर्द और पीड़ा का एहसास होता है: असम में PM
Thu, 28 Apr 2022 11:52 AM
75,000 अमृत सरोवर का लक्ष्य लेकर आज देश आगे बढ़ रहा है- PM
75,000 अमृत सरोवर का लक्ष्य लेकर आज देश आगे बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर से इसकी शुरुआत हुई थी। अमृत सरोवर से मछली पालन में भी लाभ मिलने वाला है। 2014 के बाद नॉर्थ ईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं और लोगों का विकास हो रहा है: असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Thu, 28 Apr 2022 11:52 AM
आज यहां 1,000 करोड़ रूपए का शिलान्यास किया गया है- PM
आज यहां 1,000 करोड़ रूपए का शिलान्यास किया गया है। ये सारे संस्थान यहां के युवाओं को नए अवसर देने वाले हैं। आज जो शिलान्यास हुआ है वे सिर्फ इमारत का शिलान्यास नहीं है, बल्कि मेरे नौजवानों का शिलान्यास है: असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Thu, 28 Apr 2022 11:51 AM
PM ने असम के कार्बी आंगलोंग में कई योजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी।
Thu, 28 Apr 2022 11:15 AM
यूक्रेन के खेरसन शहर में धमाके, रूसी चैनलों का प्रसारण रुका
यूक्रेन के दक्षिणी खेरसन शहर में बुधवार देर रात टेलीविजन टावर के समीप कई धमाके हुए और इससे रूसी चैनलों पर प्रसारण अस्थायी तौर पर रुक गया। यूक्रेन और रूस के समाचार संगठनों ने यह जानकारी दी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि यूक्रेन की सेना की ओर से शहर पर मिसाइलें और रॉकेट दागे गए। रूसी सेना ने युद्ध के शुरुआत में ही खेरसन पर कब्जा जमा लिया था।
Thu, 28 Apr 2022 10:41 AM
यूपी अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक मामला
उत्तर प्रदेश: बलिया पुलिस ने यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में गिरफ़्तार 3 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया।
Thu, 28 Apr 2022 10:40 AM
बेटी ने पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ
महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। आरोही राणा, नवनीत राणा और रवि राणा की बेटी ने कहा- मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं।
Thu, 28 Apr 2022 09:56 AM
महाराष्ट्र सरकार ने 2018 से फ्यूल टैक्स से 79,412 करोड़ रुपए किए इकट्ठा
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर राज्य सरकारों पर निशाना साधा है। पुरी ने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 2018 से फ्यूल टैक्स के रूप में 79,412 करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं और इस साल 33,000 करोड़ रुपए एकत्र करने का अनुमान है। लोगों को राहत देने के लिए वह पेट्रोल और डीजल पर वैट क्यों नहीं घटाती है?
Thu, 28 Apr 2022 09:08 AM
फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटों में 3,303 नए केस सामने आए
फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 3,303 नए केस। पिछले 24 घंटों में 2,563 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,28,126 हो गई।
Thu, 28 Apr 2022 08:41 AM
जहांगीरपुरी हिंसा
जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में जफर और बाबुद्दीन के रूप में पहचाने गए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: दिल्ली पुलिस।
Thu, 28 Apr 2022 08:32 AM
हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े साइकिल से गिरकर चोटिल
महाराष्ट्र के सांगली शहर में हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े एक साइकिल से गिर गए जिससे वह घायल हो गए। उनके एक साथी ने यह जानकारी दी। साथी ने बताया कि घटना के बाद, शिव प्रतिष्ठान संगठन के संस्थापक, भिड़े को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके साथी ने बताया कि भिड़े को कमर के पास चोट लगी है।
Thu, 28 Apr 2022 07:55 AM
अगले महीने टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसके दौरान वह भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
Thu, 28 Apr 2022 07:53 AM
यूक्रेन युद्ध के बीच NATO देशों को ‘ब्लैकमेल’ कर रहा रूस
रूस की दिग्गज सरकारी एनर्जी कंपनी गजप्रोम ने दो उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नाटो देशों को नैचुरल गैस की सप्लाई रोक दी है। खबर है कि रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को गैस की सप्लाई कट कर दी है जोकि दोनों ही नाटो देश हैं। पढ़ें पूरी खबर
Thu, 28 Apr 2022 07:24 AM
अब कोका-कोला खरीदेंगे एलन मस्क
ट्विटर को खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने कहा है कि वे अब कोका-कोला को खरीदेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आगे मैं कोकीन वापस लाने के लिए कोका-कोला खरीद रहा हूँ।”
Next I’m buying Coca-Cola to put the cocaine back in
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
Thu, 28 Apr 2022 07:19 AM
BHU में कुलपति द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन पर छात्रों का हंगामा
उत्तर प्रदेश: BHU में कुलपति द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन पर छात्रों ने हंगामा कर कुलपति का पुतला फूंका।
एक छात्र ने बताया, “विश्वविद्यालय में पिछले 5 साल से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ। पहली बार इसका आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा मजहबी रंग देने का प्रयास हो रहा है।”
Thu, 28 Apr 2022 07:17 AM
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए तैनात हैं। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।
Thu, 28 Apr 2022 06:49 AM
व्यापार, सुरक्षा पर बातचीत के लिए अगले महीने एस कोरिया, जापान का दौरा करेंगे बिडेन
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व्यापार और सुरक्षा मामलों पर द्विपक्षीय चर्चा के लिए 20 मई से 24 मई तक दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा करेंगे। साकी ने बुधवार को कहा, “राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन जूनियर हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए 20 मई से 24 मई तक कोरिया गणराज्य और जापान का दौरा करेंगे।”
Thu, 28 Apr 2022 06:48 AM
UNSC में भारत ने यूक्रेन में हिंसा बंद करने का आह्वान दोहराया
संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि, आर रवींद्र ने बुधवार (स्थानीय समय) को यूक्रेन में हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के लिए अपना आह्वान दोहराया। उन्होंने ये टिप्पणी यूक्रेन पर यूएनएससी अर्रिया-फॉर्मूला बैठक में की। रवींद्र ने कहा, “हम यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति पर गहराई से चिंतित हैं और हिंसा को तत्काल समाप्त करने, शत्रुता को समाप्त करने का आह्वान करते हैं।”
Thu, 28 Apr 2022 06:47 AM
पीएम मोदी का असम दौरा
आज असम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी। प्रधानमंत्री पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दिफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की आधारशिला भी रखेंगे। 500 करोड़ रुपये से अधिक की ये परियोजनाएं क्षेत्र में कौशल और रोजगार के नए अवसर लेकर आएंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 2,950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। राज्य इन अमृत सरोवरों को लगभग 1,150 करोड़ रुपये की संचयी लागत से विकसित करेगा।
Breaking News Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी। उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में हस्तक्षेप वाले देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच यूरोपीय नेताओं ने रूस पर गैस आपूर्ति में कटौती को लेकर “ब्लैकमेल” करने का आरोप लगाया। यूरोपीय नेताओं ने गैस आपूर्ति पर यूक्रेन के सहयोगियों को “ब्लैकमेल” करने के रूस के प्रयास की निंदा की है। खबर है कि यूक्रेन ने दक्षिणी शहर खेरसॉन के केंद्र में तीन रॉकेट दागे लेकिन रूसी कब्जे वाले बलों ने उनमें से दो को मार गिराया। भारत में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 3,303 नए केस दर्ज किए गए। देश और दुनिया की लाइव ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें Live Hindustan के साथ।
पाक-चीन में समझौते तोड़वाने के लिए हुआ था विस्फोट?
कराची विश्वविद्याल के पास हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। अब जांच एजेंसी का कहना है कि पाकिस्तान और चीन के बीच समझौतों को तोड़ने के लिए यह साजिश की गई थी।
यूक्रेन के इस इलाके में चलेगी रूसी करेंसी
यूक्रेन का दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र 1 मई से रूसी मुद्रा रूबल का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा। रूसी समर्थक समिति के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
किरीट सोमैया और उनके बेटे की अग्रिम जमानत 14 जून तक बढ़ाई गई
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया की अंतरिम अग्रिम जमानत राहत 14 जून तक के लिए बढ़ा दी है।
कोरोना का हब बनता दिख रहा IIT मद्रास, 31 नए केस मिले; कुल मामले 171 हुए
आईआईटी मद्रास में कोरोना का एक बार फिर से विस्फोट हुआ है। संस्थान में 31 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही कुल मामले 171 हो गए हैं। बड़ी चिंता की बात यह है कि संस्थान में फिलहाल 111 एक्टिव केस हैं।
आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है- PM
आज पूरे देश में हिंसा, अराजकता का समाधान किया जा रहा है, कभी इस क्षेत्र की चर्चा होती थी तो बम और गोलियों की आवाज़ सुनाई देती थी। पिछले वर्ष सितंबर में कार्बी आंगलोंग के अनेक संगठन शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का कदम उठा चुके हैं: असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
असम में PM
साथियों आप भलीभांति जानते है कि मैंने आपकी समस्याओं को आपके ही परिवार के सदस्य के रूप में मैंने हर मुसीबत को समझने की कोशिश की है। जब परिवार के सदस्य के रूप हम सब एक परिवार की तरह समाधान खोजते हैं तो उसमें एक संवेदनशीलता होती है दर्द और पीड़ा का एहसास होता है: असम में PM
75,000 अमृत सरोवर का लक्ष्य लेकर आज देश आगे बढ़ रहा है- PM
75,000 अमृत सरोवर का लक्ष्य लेकर आज देश आगे बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर से इसकी शुरुआत हुई थी। अमृत सरोवर से मछली पालन में भी लाभ मिलने वाला है। 2014 के बाद नॉर्थ ईस्ट में मुश्किलें लगातार कम हो रही हैं और लोगों का विकास हो रहा है: असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज यहां 1,000 करोड़ रूपए का शिलान्यास किया गया है- PM
आज यहां 1,000 करोड़ रूपए का शिलान्यास किया गया है। ये सारे संस्थान यहां के युवाओं को नए अवसर देने वाले हैं। आज जो शिलान्यास हुआ है वे सिर्फ इमारत का शिलान्यास नहीं है, बल्कि मेरे नौजवानों का शिलान्यास है: असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM ने असम के कार्बी आंगलोंग में कई योजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के कार्बी आंगलोंग में मांजा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वेस्ट कार्बी आंगलोंग कृषि महाविद्यालय, अम्पानी वेस्ट कार्बी आंगलोंग गवर्नमेंट कॉलेज सहित कई योजनाओं की आधारशिला रखी।
यूक्रेन के खेरसन शहर में धमाके, रूसी चैनलों का प्रसारण रुका
यूक्रेन के दक्षिणी खेरसन शहर में बुधवार देर रात टेलीविजन टावर के समीप कई धमाके हुए और इससे रूसी चैनलों पर प्रसारण अस्थायी तौर पर रुक गया। यूक्रेन और रूस के समाचार संगठनों ने यह जानकारी दी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने बताया कि यूक्रेन की सेना की ओर से शहर पर मिसाइलें और रॉकेट दागे गए। रूसी सेना ने युद्ध के शुरुआत में ही खेरसन पर कब्जा जमा लिया था।
यूपी अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक मामला
उत्तर प्रदेश: बलिया पुलिस ने यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में गिरफ़्तार 3 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया।
बेटी ने पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ
महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 वर्षीय बेटी आरोही राणा ने अमरावती में अपने माता-पिता की जेल से जल्द ही रिहाई के लिए अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। आरोही राणा, नवनीत राणा और रवि राणा की बेटी ने कहा- मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं।
महाराष्ट्र सरकार ने 2018 से फ्यूल टैक्स से 79,412 करोड़ रुपए किए इकट्ठा
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर राज्य सरकारों पर निशाना साधा है। पुरी ने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 2018 से फ्यूल टैक्स के रूप में 79,412 करोड़ रुपए इकट्ठा किए हैं और इस साल 33,000 करोड़ रुपए एकत्र करने का अनुमान है। लोगों को राहत देने के लिए वह पेट्रोल और डीजल पर वैट क्यों नहीं घटाती है?
फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटों में 3,303 नए केस सामने आए
फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 3,303 नए केस। पिछले 24 घंटों में 2,563 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,25,28,126 हो गई।
जहांगीरपुरी हिंसा
जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में जफर और बाबुद्दीन के रूप में पहचाने गए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: दिल्ली पुलिस।
हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े साइकिल से गिरकर चोटिल
महाराष्ट्र के सांगली शहर में हिंदुत्व नेता संभाजी भिड़े एक साइकिल से गिर गए जिससे वह घायल हो गए। उनके एक साथी ने यह जानकारी दी। साथी ने बताया कि घटना के बाद, शिव प्रतिष्ठान संगठन के संस्थापक, भिड़े को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके साथी ने बताया कि भिड़े को कमर के पास चोट लगी है।
अगले महीने टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसके दौरान वह भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
यूक्रेन युद्ध के बीच NATO देशों को ‘ब्लैकमेल’ कर रहा रूस
रूस की दिग्गज सरकारी एनर्जी कंपनी गजप्रोम ने दो उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नाटो देशों को नैचुरल गैस की सप्लाई रोक दी है। खबर है कि रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को गैस की सप्लाई कट कर दी है जोकि दोनों ही नाटो देश हैं। पढ़ें पूरी खबर
अब कोका-कोला खरीदेंगे एलन मस्क
ट्विटर को खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने कहा है कि वे अब कोका-कोला को खरीदेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आगे मैं कोकीन वापस लाने के लिए कोका-कोला खरीद रहा हूँ।”
Next I’m buying Coca-Cola to put the cocaine back in
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
BHU में कुलपति द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन पर छात्रों का हंगामा
उत्तर प्रदेश: BHU में कुलपति द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन पर छात्रों ने हंगामा कर कुलपति का पुतला फूंका।
एक छात्र ने बताया, “विश्वविद्यालय में पिछले 5 साल से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ। पहली बार इसका आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा मजहबी रंग देने का प्रयास हो रहा है।”
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग अभी भी कुछ जगहों पर जारी है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के लिए तैनात हैं। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।
व्यापार, सुरक्षा पर बातचीत के लिए अगले महीने एस कोरिया, जापान का दौरा करेंगे बिडेन
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व्यापार और सुरक्षा मामलों पर द्विपक्षीय चर्चा के लिए 20 मई से 24 मई तक दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा करेंगे। साकी ने बुधवार को कहा, “राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन जूनियर हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए 20 मई से 24 मई तक कोरिया गणराज्य और जापान का दौरा करेंगे।”
UNSC में भारत ने यूक्रेन में हिंसा बंद करने का आह्वान दोहराया
संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि, आर रवींद्र ने बुधवार (स्थानीय समय) को यूक्रेन में हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त करने के लिए अपना आह्वान दोहराया। उन्होंने ये टिप्पणी यूक्रेन पर यूएनएससी अर्रिया-फॉर्मूला बैठक में की। रवींद्र ने कहा, “हम यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति पर गहराई से चिंतित हैं और हिंसा को तत्काल समाप्त करने, शत्रुता को समाप्त करने का आह्वान करते हैं।”
पीएम मोदी का असम दौरा
आज असम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी। प्रधानमंत्री पशु चिकित्सा महाविद्यालय (दिफू), डिग्री कॉलेज (पश्चिम कार्बी आंगलोंग) और कृषि महाविद्यालय (कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग) की आधारशिला भी रखेंगे। 500 करोड़ रुपये से अधिक की ये परियोजनाएं क्षेत्र में कौशल और रोजगार के नए अवसर लेकर आएंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 2,950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। राज्य इन अमृत सरोवरों को लगभग 1,150 करोड़ रुपये की संचयी लागत से विकसित करेगा।