पश्चिम बंगाल के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों की सूची और कार्यकाल

735
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है. पश्चिम बंगाल में चुनाव 8 चरणों में होगें. जोकि 27 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेगें. इनके परिणाम 2 मई को जारी कर दिए जाएगें. जहाँ तक पश्चिम बंगाल की बात है, तो बीजेपी और ममता बनर्जी ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोक रखी है. दोनों पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं. कौन सी पार्टी बाजी मारेगी इसका फैसला तो 2 मई के परिणाम के बाद ही हो पाएगा.

ममता बनर्जी

वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. पश्चिम बंगाल के प्रीमियर रहे – प्रफुल चन्द्र घोष ( 15 अगस्त, 1947 से 22 जनवरी, 1948), बिधान चन्द्र राय (23 जनवरी, 1948 से 25 जनवरी, 1950). पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री- बिधान चंद्र राय( 26 जनवरी, 1950 से 1 जुलाई, 1962) , प्रफुल चन्द्र सेन (1 जुलाई, 1962 से 28 फ़रवरी, 1967  दोबारा 21 नवंबर, 1967 से 19 फ़रवरी, 1968) , अजय कुमार मुखर्जी (1 मार्च, 1967 से 21 नवंबर, 1967 दूसरी बार 25 फ़रवरी, 1969 से 16 मार्च, 1970 तीसरी बार 2 अप्रॅल, 1971 से 25 जून, 1971).

बुद्धादेब भट्टाचार्य

सिद्धार्थ शंकर राय (20 मार्च, 1972 से 30 अप्रॅल, 1977) , ज्योति बसु (  21 जून, 1977 से 5 नवंबर, 2000) , बुद्धादेब भट्टाचार्य (6 नवंबर, 2000 से 13 मई, 2011 ) पश्चिम बंगाल के भूर्तपूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जहां तक वर्तमान समय की बात है तो ममता बनर्जी पिछले कई वर्षों से पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का पद संभाल रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2011 से लेकर वर्तमान समय तक मुख्यमंत्री का पद संभाल रही हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार किसानों के लिए क्या क्या कर रही है ?

पश्चिम बंगाल भारत के पूर्वी भाग में स्थित एक राज्य है. इसके पड़ोस में नेपाल, सिक्किम, भूटान, असम, बांग्लादेश, ओडिशा, झारखंड और बिहार हैं. इसकी राजधानी कोलकाता है. इस राज्य मे 23 ज़िले है. यहां की मुख्य भाषा बांग्ला है.