नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) एक बार फिर मां बनने वाली हैं. इस बात की जानकारी लीजा (Lisa Haydon Pregnancy)ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी. अब लीजा (Lisa Haydon Video) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसे लेकर लीजा (Lisa Haydon) कह रही हैं कि देख लो, वर्ना ये वीडियो डिलीट किया जा सकता है.
लीजा फिर प्रेग्नेंट
आपको बता दें, लीजा हेडन (Lisa Haydon Third Pregnancy) तीसरी बार मां बनने वाली हैं. लीजा हेडन (Lisa Haydon) ने 29 अक्टूबर 2016 को अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो ललवानी से शादी की थी. दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे. जिसकी फोटोज लीजा (Lisa Haydon Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर की थीं. लीजा (Lisa Haydon Husband) के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं. डीनो और लीजा (Lisa Haydon Marriage) ने डेढ़ साल डेटिंग के बाद शादी की थी. लीजा (Lisa Haydon Baby) ने 17 मई, 2017 को पहले बेटे जैक (Jack) को जन्म दिया था. 25 जनवरी 2020 को लीजा (Lisa Haydon Second Baby) ने दूसरे बेटे लियो (Leo) को जन्म दिया था और अब जून 2021 में तीसरे बच्चे की डिलीवरी का समय लीजा ने बताया है.
वीडियो शेयर किया लेकिन कर सकती हैं डिलीट
लीजा (Lisa Haydon Social Media) लगातार सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रही हैं, जिसमें उनका बेबी बम्प भी नजर आ रहा है. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह अपने प्रेग्नेंट दोस्तों के साथ डांस रूटीन करती हुई नजर आ रही हैं. तीसरी बार गर्भवती लीजा (Lisa Haydon Instagram Video) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘वीडियो मैं बाद में डिलीट कर दूंगी लेकिन मैं आप को चुनौती देती हूं कि आप देखें और बताएं कैसा है.’
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant की मां अस्पताल में भर्ती, इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
लीजा का करियर
लीजा हेडन (Lisa Haydon) के इस वीडियो पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे है. इस मौके पर सभी प्रेग्नेंट महिलाओं ने वर्कआउट किया. उन्होंने लिखा है, ‘थैंक इसाबेला, हमें अपने बेबी शावर में डांस कराने के लिए, वर्ना तुम हमें कुछ मीठा खिलातीं. तुम मेरी अच्छी दोस्त हो.’ लीजा (Lisa Haydon Career) के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म ‘आयशा’ (Aisha) से कदम रखा. मगर पहचान उन्हें ‘क्वीन’ (Queen), ‘हाउसफुल 3 (Housefull 3)’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ (Ae Dil Hai Mushkil) से मिली. शादी के बाद लीजा फिल्मों में कम एडवेंचर करती ज्यादा दिखती हैं. लीजा को समुद्र से बहुत प्यार है. वह अक्सर समुद्र के आसपास ही छुट्टियां बिताती नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाई कोर्ट का ‘तांडव’ मामले पर आया फैसला, Amazon हेड की बढ़ीं मुश्किलें