Pune Chemical Factory Fire: 8 दिन पहले हुए हादसे से भी नहीं लिया सबक, लापरवाही से गई 18 की जान? कंपनी का मालिक गिरफ्तार

413
Pune Chemical Factory Fire: 8 दिन पहले हुए हादसे से भी नहीं लिया सबक, लापरवाही से गई 18 की जान? कंपनी का मालिक गिरफ्तार

Pune Chemical Factory Fire: 8 दिन पहले हुए हादसे से भी नहीं लिया सबक, लापरवाही से गई 18 की जान? कंपनी का मालिक गिरफ्तार

हाइलाइट्स:

  • पुणे की सैनिटाइजर फैक्‍ट्री में आग लगने की घटना में हुई थी 18 लोगों की मौत
  • कंपनी के मालिकों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था
  • पुलिस ने इस मामले में कंपनी के मालिक निकुंज शाह को गिरफ्तार किया

पुणे
पुणे की केमिकल फैक्‍ट्री में हुए अग्निकांड मामले में पुलिस ने ने कम्पनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम निकुंज शाह बताया जा रहा है। जिस फैक्‍ट्री में आग लगी थी वहां सैनिटाइजर बनाया जाता था। इस कारखाने में ज्यादातर महिलायें काम करती थीं। सोमवार को हुए इस अग्निकांड में कुल 18 लोगों के मौत हो गई थी, जबकि पांच लापता हो गए थे।

8 दिन पहले भी कंपनी में हुआ था हादसा
पुणे ग्रामीण की पौड़ पोलिस ने कंपनी मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, 8 दिन पहले भी कंपनी में छोटी आग लगी थी लेकिन उसमें किसी की मौत नहीं हुई थी। हालांकि इस दौरान काफी समान जलकर खाक हो गया था। इसके बावजूद कंपनी के मालिक ने सावधानी नहीं बरती और यह बड़ा हादसा हो गया।

Pune chemical factory fire: 17 जिंदा जल गए थे… जारी है तलाशी अभियान, कं‍पनी के मालिक को भेजा समन
परिजनों के 5-5 लाख का मुआवजा
पुलिस ने इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 304(2), 285,286 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में कंपनी के अन्य मालिकों की अब भी पुलिस को तलाश है। महाराष्ट्र की सरकार ने हादसे में जान गंवाने लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सरकार ने मामले की जांच करने के लिए एक कमिटी भी बनाई है।

Pune Fire: पुणे की सैनिटाइजर फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, 18 लोगों की हुई मौत, PM मोदी ने जताया दुख
पैकेजिंग सेक्‍शन में लगी आग
दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना था कि कम्पनी के अधिकारियों के अनुसार, परिसर में प्लास्टिक की सामग्री की ‘पैकिंग’ के दौरान आग लगी। उन्होंने कहा, ‘पैकेजिंग सेक्शन’ में चिंगारी निकलने से आग लगी और फैल गई। आसपास प्लास्टिक होने की वजह से आग तेजी से फैल गई।’ दमकल विभाग की ओर से बताया गया था कि जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 18 लोगों के शव बरामद किए गए थे जबकि 19 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।

(रिपोर्ट- अविनाश पांडेय)

Source link