अब तक कोरोना वायरस से किस देश मे सबसे कम लोग मारे गये है
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में फैलता जा रहा है। इस कहर से बचने का एक मात्र उपाय लॉकडाउन है। अमेरिका , इटली जिसे देशों की हालत कोरोना वायरस के कारण काफी गंभीर है। लेकिन क्या आप जानते है कुछ देश ऐसे भी है जहां कोरोना वायरस से ग्रसित लोगो कि मौत कि तादाद कम है। British Virgin Islands,Burundi, Mauritania, Gambia,Turks & Caicos Islands, Curaçao, Libya, Benin, जैसे देशों में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगो का आकड़ा कम है , बल्कि काफी कम है।
कोरोना वायरस से अपने – अपने देशवासियों को बचाने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन के निर्देश दिए है। भारत में भी इसका बहुत प्रभाव देखने को मिला है ,स्कूल कॉलेज ,यहां तक कि मॉल भी बहुत राज्यो बंद कर दिए गए है, आज धार्मिक स्थल , स्कूल, ऑफिस, मार्किट बड़े -बड़े संस्था बंद है। आज बच्चे ऑनलाइन क्लास ले रहे है , अधिकतर लोग घर से ऑफिस के काम कर रहे है।
हर दिन दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और इससे होने वाली मौतों का अकड़े भी बढ़ता जा रहा है। कई देशों की सरकारों द्वारा लोगों से सावधानियां बरतने को कहा जा है। इसमें साफ-सफाई का ध्यान रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शामिल है।
यह भी पढ़ें : कौन सा ऐसा देश है ,जिसने कोरोना वायरस कि समस्या को अच्छी तरह से संभाला ?
आम जनता क्या सरकार भी इस नए वायरस के दुनियाभर में फैलने से काफी परेशान है और बड़े स्तर पर इस वायरस से बचने -बचाने कि मुहीम जारी है। जहां दुनियाभर में कोरोना ने तबाही मचा रखी है , वही तुर्कमेनिस्तान यमन सूडान नार्थ कोरिया जैसे देशों की हालत कोरोना के सन्दर्भ में गंभीर नहीं है , जो वाकये काफी अच्छी खबर है।