Kaun Banega Crorepati 13: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, Amitabh Bachchan ने पूछा 10वां सवाल

282
Kaun Banega Crorepati 13: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, Amitabh Bachchan ने पूछा 10वां सवाल

Kaun Banega Crorepati 13: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, Amitabh Bachchan ने पूछा 10वां सवाल

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक ऐसा शो है जो हमेशा टीआरपी के रेस में अपनी जगह बनाए रखता है. एक बार फिर ये ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 13) आ रहा है आपको मालामाल करने के लिए. अब कुछ ही दिन बाकी हैं और आपके पास है सुनहरा मौका करोड़पति बनने का. ऐसे में देर किस बात की आइए डालते हैं कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन के आखिरी सवाल पर नजर.

अंतरिक्ष से जुड़ा है आखिरी सवाल 

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार दर्शकों से सवाल पूछ रहे हैं और अब KBC 13 के रजिस्ट्रेशन का आखिरी सवाल भी सामने आ गया है. शो का दसवां और आखिरी सवाल अब सबके सामने हैं और रजिस्ट्रेशन का यही आखिरी मौका भी है. होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रजिस्ट्रेशन के लिए अंतरिक्ष से जुड़ा सवाल पूछा है.
साल 2021 पर्सिवरेंस नामक अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक कहां उतरा है?

इसके ऑप्शंस हैं

A. मंगल,
B. शुक्र,
C. बृहस्पति,
D. गैनिमीड

इसका सही जवाब है

सवाल का सही जवाब है ऑप्शन ए. मंगल. बस अब इंतजार किस बात का है? अपना फोन उठाए और रेजिस्ट्रेशन करें. आपको भी मिल सकता है मौका करोड़पति बनने का. आज रात यानी गुरुवार रात नौ बजे से पहले अपना सही जवाब भेजें और जीतें मौका ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) खेलने का.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई?

सवाल का सही जवाब SonyLiv app में लॉगिन करके या फिर एसएमएस के जरिए भी दिया जा सकता है. एसमएस के जरिए जवाब देने के लिए फोन पर ‘KBC<space>Your answer<space>Age<space>Gender’ टाइप करें और 509093 पर भेज दें.

क्यों खास है अमिताभ का ये शो?

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन (Kaun Banega Crorepati) के रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल 10 मई को पूछा गया. केबीसी (KBC) का हर सीजन लोगों के लिए आशा की किरण लाता है. ना जाने कितने लोगो को इस शो ने लखपति और करोड़पति बनाया है. अमिताभ बच्चन का इस शो को होस्ट करना इसे और भी लोकप्रिय बनाता है.

यह भी पढ़ें: भारत की राजनीति के राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर जैसा और कौन है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link