Lalu Yadav: शरद पवार एक ताकत का नाम, नरेंद्र मोदी ने की हिलाने की कोशिश; NCP में बगावत पर लालू यादव h3>
Bihar Politics: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच बीजेपी विरोधी दलों की ओर से तिखी प्रतिक्रिया लगातार आ रही है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी इसको लेक बयान दिया है। आरजेडी प्रमुख ने शरद पवार का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू यादव ने विपक्षी एकता की मुहिम पर जोर दिया है।
Lalu Yadav: शरद पवार एक ताकत का नाम, नरेंद्र मोदी ने की हिलाने की कोशिश; NCP में बगावत पर लालू यादव
पटना: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासाने के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव ( Lalu Yadav ) ने बड़ा बड़ा दिया है। बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते लालू यादव ने कहा कि एनसीपी में फूट से शरद पवार पर असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं। उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे। लालू यादव ने कहा कि बीजेपी का सफाया हो जाएगा।
एनसीपी के समर्थन में लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू यादव पटना में नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बात की। लालू यादव से महाराष्ट्र में चल रही सियासी घमासान पर सवाल पूछा तो उन्होंने खुलकर शरद पवार का समर्थन किया। लालू यादव ने कहा कि इस प्रकरण से शरद पवार पर असर नहीं पड़ने वाला है।
सब फेल हो जाएंगे: लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि कुछ नहीं होने वाला है। सब फेल हो जाएंगे। शरद पवार एक ताकत का नाम है। कौन एमएलएल कहां गया, नहीं गया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। आरजेडी प्रमुख ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने उस ताकत ( Sharad Pawar ) को हिलाने की कोशिश किया है। बीजेपी वाले फेल हो जाएंगे।
विपक्षी एकता पर जोर
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने इस दौरान विपक्षी एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इनके खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों के जाने से विपक्षी एकता नहीं टूट जाती है। विपक्ष एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेंगे। इनके ( बीजेपी ) खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews