Lajpat Nagar Murder: दिल्ली के लाजपत नगर में कैसे हुई बुजुर्ग महिला की हत्या, पूरी कहानी सामने आई तो हैरान रह गई पुलिस

129
Lajpat Nagar Murder: दिल्ली के लाजपत नगर में कैसे हुई बुजुर्ग महिला की हत्या, पूरी कहानी सामने आई तो हैरान रह गई पुलिस

Lajpat Nagar Murder: दिल्ली के लाजपत नगर में कैसे हुई बुजुर्ग महिला की हत्या, पूरी कहानी सामने आई तो हैरान रह गई पुलिस

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः अमर कॉलोनी में 75 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस का दावा है कि 15 साल पहले 4 वर्ष तक घर में मेड का काम करने वाली महिला ने अपने पति के साथ लूटपाट के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी छतरपुर एनक्लेव फेस-2 निवासी रानी (25) और योगेश कुमार (31) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे लूटी गई जूलरी के अलावा विदेशी शराब की 83 बोतलें, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में एक अलग मुकदमा महरौली थाने में दर्ज किया गया है।

घर के भीतर अचेत हालत में मिली थीं बुजुर्ग

स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि मंगलवार शाम को लाजपत नगर-4 में कुलवंत कौर (75) के घर के भीतर अचेत हालत में पड़े होने की कॉल अमर कॉलोनी थाने को मिली थी। पीड़िता को ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित नैशनल हार्ट इंस्टिट्यूट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मर्डर का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला के कान और गर्दन पर चोट के निशान थे। मेन गेट, दरवाजे और खिड़कियों पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था। इससे लग रहा था कि आरोपी पहचान वाले हैं। इसलिए शक की सुई मृतका के जानकारों पर थी।

एक चिट पर लिखे नंबर से पहुंचाया हत्यारों तक

परिजनों से पूछताछ में कुछ खास सामने नहीं आया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि कैमरों का एंगल इस तरह से सेट किया गया था, जिससे मृतका के घर की एंट्री और एग्जिट कवर नहीं हो रही थी। तफ्तीश में सामने आया कि 15 साल पहले घर में काम करने वाली मेड 6 नवंबर को घर आई थी, जिसने बुजुर्ग महिला से मुलाकात की थी। मृतका ने इसकी जानकारी अपनी बेटियों को भी दी थी। मौजूदा मेड शमीना उर्फ सीमा ने बताया कि रानी का नंबर किसी कागज में लिखा था, जो घर पर ही कहीं रखा है। घर में खंगालने के बाद एक चिट पेपर पर नंबर लिखा हुआ मिल गया।

​दो दिन पहले मिली तो रची साजिश

पुलिस ने इस नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाई और इसे सर्विलांस पर लगवाया। दोनों की लोकेशन का पता कर छतरपुर एनक्लेव से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। योगेश मूलरूप से यूपी के मथुरा का रहने वाला है, जबकि रानी झारखंड के रांची की है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि योगेश के पास एक पुश्तैनी दुकान थी, जिससे सिर्फ 7 हजार रुपये महीना का किराया आता था। हत्या से दो दिन पहले रानी घर आई तो बुजुर्ग महिला ने बताया था कि अपनी तीनों बेटियों की शादी होने की वजह से वह अकेला और असहाय महसूस करती हैं। इतने साल बाद रानी के आने से वह काफी खुश हुईं थीं। योगेश का रेस्टोरेंट कोविड काल में बंद हो गया था। वह अब बेरोजगार चल रहा था। इसके बाद ही दोनों ने बुजुर्ग की हत्या और लूटपाट की साजिश रची।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News