Kunal Kamra Troll: मुझे नहीं मोदी जी को सोचना चाहिए… कुणाल कामरा के कुतर्क से ट्विटर पर हंगामा

105
Kunal Kamra Troll: मुझे नहीं मोदी जी को सोचना चाहिए… कुणाल कामरा के कुतर्क से ट्विटर पर हंगामा

Kunal Kamra Troll: मुझे नहीं मोदी जी को सोचना चाहिए… कुणाल कामरा के कुतर्क से ट्विटर पर हंगामा

नई दिल्ली: अपने कॉमेडी और जोक्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कुणाल कामरा को एक शख्स ने बुरी तरह लताड़ लगाई है। ये शख्स उसी बच्चे के पिता हैं जिसने पीएम मोदी के बर्लिन दौरे के दौरान देशभक्ति का गीत सुनाया था। इस बच्चे ने जैसे ही पीएम मोदी के सामने भारत मां का एक गीत गाया वैसे पीएम मोदी चुटकी बजाते हुए बच्चे के कंधे पर हाथ रखा और उसका उत्साहवर्धन किया। सोशल मीडिया पर वो वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।

सोशल मीडिया पर बुरी तरह हुए ट्रोल कुणाल
सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा से कई लोग सवाल कर रहे हैं। एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि एक 7 साल के बच्चे ने पीएम के लिए कुछ अच्छा पढ़ा। घृणा के कारण मोदी के लिए आपकी मानसिकता वैसी ही है। पीएम पर तंज कसने के लिए आप उस उस बच्चे का उपहास बनाते हैं और उस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देते हैं, ताकि दोस्तों के आसपास, स्कूल में, हर जगह उसे और अधिक परेशान किया जा सके। सोचो, कुणाल।

पहले चोरी फिर सीनाजोरी
इस ट्वीट के जवाब में कुणाल कामरा ने लिखा कि मोदीजी को बच्चों को उसके गाने के लिए पहले सोचना चाहिए। जैसे वह भारत मां हैं और पत्रकारों को इसे शूट करने दें। बच्चों की मासूमियत चुराते हैं, स्कूल भूल जाते हैं अगर ये बच्चे जेएनयू में शामिल हो गए तो क्या होगा ? फिर क्या होगा, कौन जिम्मेदार है। मोदीजी सोचो ? जब सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए तो उन्होंने अपनी गलती मानने की बजाय इस तरह के बयान दे रहे हैं।

मेरा बेटा आपसे ज्यादा मातृभूमि से प्यार करता है मिस्टर कामरा या कचरा…बच्चे के पिता ने लगाई लताड़
यूजर्स ने कुणाल कामरा की लगाई क्लास
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि जिस समाज में कुणाल कामरा जैसे लोग मौजूद हैं, उसे चिंतित होना चाहिए, जिस समाज में इस तरह की गंदगी पनपती है, उसे चिंतित होना चाहिए, जिस समाज में इस जोकर की सराहना की जाती है। जो जानते हैं, वे जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है। इसके अलावा यूजर्स तरह-तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर कचरा कामरा ट्रेंड कर रहा है।

Akshay Kumar ने PM Narendra Modi संग इस बच्चे का वीडियो किया शेयर, बोले-आपने इसका दिन बना दिया
क्या है पूरा मामला
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उसी बच्चे का था जिसने पीएम मोदी के सामने देशभक्ति गीत गाया था मगर ये वीडियो एडिट किया था। इस वीडियो में देशभक्ति के गाने को हटाकर साल 2010 में आई फिल्म पीपली गांव का गाना ‘महंगाई डायन खाय जात है’ वो लगा दिया। इसके साथ ही पूरे वीडियो को ही एडिट कर दिया गया। इस पर उस बच्चे के पिता भड़क गए।

Kili Paul: तंजानिया में गाया भारत का राष्ट्रगान, पीएम मोदी भी हैं फैन…’बॉलिवुड से प्यार’ करने वाले किली पॉल पर जानलेवा हमला
बच्चे का वीडियो शेयर करने पर भड़के पिता
बच्चे के पिता ने कुणाल कामरा के वीडियो पर ही पोस्ट लिखा। गणेश पॉल नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा कि मेरा 7 साल का बेटा है, जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए गाना चाहता था। भले ही वह अभी बहुत छोटा है, लेकिन वह अपने देश को आपसे ज्यादा प्यार करता है मिस्टर कामरा या कचरा, आप जो भी हो।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मासूम बच्चे को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें और अपने खराब चुटकुलों पर काम करने की कोशिश करें।’



Source link