‘Kumkum Bhagya’ के सेट पर सितारों ने जमकर खेली होली, डांस और मस्ती के PHOTOS VIRAL h3>
नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देश में होली (Holi 2022) की धूम मची है. डेली शोप ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) एक स्पेशल एपिसोड ‘प्यार वाली होली सेलिब्रेशन’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें श्रति झा, शब्बीर अहलूवालिया, मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल सहित शो लीड एक्टर डांस परफॉर्मेंस देंगे.
ये भी दिखाएंगे डांस का जलवा
उनके साथ शोएब इब्राहिम, मेघा रे, करण वाही, अदा खान, कनिका मान, वृशिका मेहता, मनित जौरा, निशांत सिंह मलखानी, दीपिका सिंह, अमन गांधी और कुशाग्र नौटियाल जैसे लोकप्रिय टेलीविजन कलाकार भी बॉलीवुड डांस नंबरों पर परफॉर्म करेंगे.
लता मंगेशकर और बप्पी दा को किया याद
जबकि एक तरफ मेघा रे और शोएब इब्राहिम द्वारा लता मंगेशकर और बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. वहीं करण वाही और अदा खान होली के गानों पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी को मदहोश कर देंगे.
रोहित और ऐश्वर्या की जोड़ी भी साथ
‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshmi) फेम एक्टर रोहित सुचांती ने को-एक्टर ऐश्वर्या खरे के साथ डांस करने के अपने अनुभव को शेयर किया. वह बोले, ‘यह पहली बार है जब हम जी परिवार के साथ होली मना रहे हैं, इसलिए हम बहुत खुश हैं. जब हम एक साथ परफॉर्म करते हैं तो हमेशा मजा आता है. ऐश्वर्या ने कहा कि यह होली का समय है और हम बहुत खुश हैं. हमारा जश्न ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर शुरू हो गया है. इस साल हम अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहे थे. हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. हम सभी को खुश और सुरक्षित होली की शुभकामनाएं देते हैं.
कनिका और वृशिका का फेयरी वाटर एक्ट
शो का एक और खास डांस होगा कनिका और वृशिका द्वारा किया गया फेयरी वाटर एक्ट. इसके बारे में बात करते हुए, वृशिका ने कहा कि हम चुनौतीपूर्ण और हाई एनर्जी वाले गाने पाकर खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि सभी को हमारा ये डांस पसंद आएगा. कनिका ने बताया कि हमने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया, जो मेरे फेवरेट सॉन्ग्स में से एक है. हमें एक साथ रिहर्सल करने का मौका नहीं मिला, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारा डांस होली के जश्न में आग लगा देगा.
बता दें कि ‘कुमकुम भाग्य’ का स्पेशल एपिसोड ‘प्यार वाली होली सेलिब्रेशन’ शाम 06:30 बजे जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: कृति और जैकलीन के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे Akshay Kumar, फैंस को दिया सरप्राइज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देश में होली (Holi 2022) की धूम मची है. डेली शोप ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) एक स्पेशल एपिसोड ‘प्यार वाली होली सेलिब्रेशन’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें श्रति झा, शब्बीर अहलूवालिया, मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल सहित शो लीड एक्टर डांस परफॉर्मेंस देंगे.
ये भी दिखाएंगे डांस का जलवा
उनके साथ शोएब इब्राहिम, मेघा रे, करण वाही, अदा खान, कनिका मान, वृशिका मेहता, मनित जौरा, निशांत सिंह मलखानी, दीपिका सिंह, अमन गांधी और कुशाग्र नौटियाल जैसे लोकप्रिय टेलीविजन कलाकार भी बॉलीवुड डांस नंबरों पर परफॉर्म करेंगे.
लता मंगेशकर और बप्पी दा को किया याद
जबकि एक तरफ मेघा रे और शोएब इब्राहिम द्वारा लता मंगेशकर और बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. वहीं करण वाही और अदा खान होली के गानों पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी को मदहोश कर देंगे.
रोहित और ऐश्वर्या की जोड़ी भी साथ
‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshmi) फेम एक्टर रोहित सुचांती ने को-एक्टर ऐश्वर्या खरे के साथ डांस करने के अपने अनुभव को शेयर किया. वह बोले, ‘यह पहली बार है जब हम जी परिवार के साथ होली मना रहे हैं, इसलिए हम बहुत खुश हैं. जब हम एक साथ परफॉर्म करते हैं तो हमेशा मजा आता है. ऐश्वर्या ने कहा कि यह होली का समय है और हम बहुत खुश हैं. हमारा जश्न ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर शुरू हो गया है. इस साल हम अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने की प्लानिंग कर रहे थे. हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. हम सभी को खुश और सुरक्षित होली की शुभकामनाएं देते हैं.
कनिका और वृशिका का फेयरी वाटर एक्ट
शो का एक और खास डांस होगा कनिका और वृशिका द्वारा किया गया फेयरी वाटर एक्ट. इसके बारे में बात करते हुए, वृशिका ने कहा कि हम चुनौतीपूर्ण और हाई एनर्जी वाले गाने पाकर खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि सभी को हमारा ये डांस पसंद आएगा. कनिका ने बताया कि हमने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया, जो मेरे फेवरेट सॉन्ग्स में से एक है. हमें एक साथ रिहर्सल करने का मौका नहीं मिला, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारा डांस होली के जश्न में आग लगा देगा.
बता दें कि ‘कुमकुम भाग्य’ का स्पेशल एपिसोड ‘प्यार वाली होली सेलिब्रेशन’ शाम 06:30 बजे जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: कृति और जैकलीन के साथ सिनेमा हॉल पहुंचे Akshay Kumar, फैंस को दिया सरप्राइज
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें