Krushna Abhishek Govinda: मामा गोविंदा को बहुत याद करते हैं कृष्णा अभिषेक, रुंधे गले से कहा- मैं चाहता हूं वो… h3>
Krushna Abhishek Govinda Controversy: मशहूर एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) का विवाद किसी से छिपा नहीं है. दोनों सितारे एक-दूसरे का आमना- सामना करने से बचते हैं. जब भी गोविंदा ‘द कपिल शर्मा शो’ में गेस्ट बनकर आते हैं, तो कृष्णा अभिषेक उस एपिसोड में नहीं दिखते हैं. अब एक बार फिर कृष्णा ने मामा गोविंदा को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि वह मामा गोविंदा को बहुत मिस करते हैं.
‘मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया’
दरअसल, हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) मनीष पॉल के पॉडकास्ट का हिस्सा बने. इस दौरान मनीष ने गोविंदा और कृष्णा के विवाद को लेकर बात की. उन्होंने अपने पॉडकास्ट में कृष्णा से पूछा, ‘गोविंद (Govinda) सर को लेकर जितनी भी बात चल रही हैं तो मैं तुमसे जानना चाहता हूं. ये जो प्रॉब्लम और नाराजगियां चल रही तो ये सब क्या है?’ इसके जवाब में कृष्णा अभिषेक कहते हैं, ‘चक्कर ये है कि मैं जो कुछ भी इंटरव्यू में कहता हूं ना तो उन बातों को कट-पेस्ट करके जोड़-जोड़कर दिखाया जाता है. इस पर मनीष पॉल कहते हैं, ‘ये मेरा शो है और यहां पर कुछ एडिटेड नहीं जाएगा’.
कृष्णा अभिषेक ने जाहिर की अपनी ये इच्छा
इसके बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) मामा गोविंदा के बारे में बात करते हुए बहुत इमोशनल हो जाते हैं. वह कहते हैं, ‘चीची मामा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत मिस करता हूं. हमेशा करता हूं. आप कभी पेपर्स पर और इन चीजों पर कभी मत जाना कि मीडिया में क्या आ गया है या फिर क्या लिखा गया है. मैं सिर्फ एक ही चीज मिस करता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे जो बच्चे हैं, वो मेरे मामा के साथ खेलें. मैं वो बहुत मिस करता हूं. और मुझे पता है कि वो मुझे बहुत याद करते होंगे. हमेशा याद करते होंगे’.
कई बार मामा-मामी से मांग चुके हैं माफी
पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपने मामा गोविंदा (Govinda) से माफी मांगी थी. उन्होंने Spotboye के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं मामा और मामी से बहुत प्यार करता हूं. मैं उनसे माफी चाहता हूं. मैंने कई बार कोशिश की है, लेकिन वे मेरी माफी स्वीकार नहीं करते और यही समस्या है. मुझे नहीं पता कि जब मैं उनके बच्चे की तरह हूं तो वे मुझे माफ करने को तैयार क्यों नहीं हैं. इतने सारे इंटरव्यूज में मैंने कई बार कहा है कि हम अपनी समस्याओं का सुलझा लेंगे और उन्होंने भी ऐसा ही कहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. स्थिति जस की तस है’.
यह भी पढ़ें- Web Series: इस वेब सीरीज में टूट गई हर मर्यादा, एक्ट्रेस ने जमकर दिए बोल्ड सीन्स
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Krushna Abhishek Govinda Controversy: मशहूर एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) का विवाद किसी से छिपा नहीं है. दोनों सितारे एक-दूसरे का आमना- सामना करने से बचते हैं. जब भी गोविंदा ‘द कपिल शर्मा शो’ में गेस्ट बनकर आते हैं, तो कृष्णा अभिषेक उस एपिसोड में नहीं दिखते हैं. अब एक बार फिर कृष्णा ने मामा गोविंदा को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि वह मामा गोविंदा को बहुत मिस करते हैं.
‘मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया’
दरअसल, हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) मनीष पॉल के पॉडकास्ट का हिस्सा बने. इस दौरान मनीष ने गोविंदा और कृष्णा के विवाद को लेकर बात की. उन्होंने अपने पॉडकास्ट में कृष्णा से पूछा, ‘गोविंद (Govinda) सर को लेकर जितनी भी बात चल रही हैं तो मैं तुमसे जानना चाहता हूं. ये जो प्रॉब्लम और नाराजगियां चल रही तो ये सब क्या है?’ इसके जवाब में कृष्णा अभिषेक कहते हैं, ‘चक्कर ये है कि मैं जो कुछ भी इंटरव्यू में कहता हूं ना तो उन बातों को कट-पेस्ट करके जोड़-जोड़कर दिखाया जाता है. इस पर मनीष पॉल कहते हैं, ‘ये मेरा शो है और यहां पर कुछ एडिटेड नहीं जाएगा’.
कृष्णा अभिषेक ने जाहिर की अपनी ये इच्छा
इसके बाद कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) मामा गोविंदा के बारे में बात करते हुए बहुत इमोशनल हो जाते हैं. वह कहते हैं, ‘चीची मामा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत मिस करता हूं. हमेशा करता हूं. आप कभी पेपर्स पर और इन चीजों पर कभी मत जाना कि मीडिया में क्या आ गया है या फिर क्या लिखा गया है. मैं सिर्फ एक ही चीज मिस करता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे जो बच्चे हैं, वो मेरे मामा के साथ खेलें. मैं वो बहुत मिस करता हूं. और मुझे पता है कि वो मुझे बहुत याद करते होंगे. हमेशा याद करते होंगे’.
कई बार मामा-मामी से मांग चुके हैं माफी
पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपने मामा गोविंदा (Govinda) से माफी मांगी थी. उन्होंने Spotboye के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं मामा और मामी से बहुत प्यार करता हूं. मैं उनसे माफी चाहता हूं. मैंने कई बार कोशिश की है, लेकिन वे मेरी माफी स्वीकार नहीं करते और यही समस्या है. मुझे नहीं पता कि जब मैं उनके बच्चे की तरह हूं तो वे मुझे माफ करने को तैयार क्यों नहीं हैं. इतने सारे इंटरव्यूज में मैंने कई बार कहा है कि हम अपनी समस्याओं का सुलझा लेंगे और उन्होंने भी ऐसा ही कहा है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. स्थिति जस की तस है’.
यह भी पढ़ें- Web Series: इस वेब सीरीज में टूट गई हर मर्यादा, एक्ट्रेस ने जमकर दिए बोल्ड सीन्स
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें