Ajay Devgn से लेकर Anurag Kashyap तक, Salman Khan से पहले इन सेलेब्स से भिड़ चुके हैं KRK

225
Ajay Devgn से लेकर Anurag Kashyap तक, Salman Khan से पहले इन सेलेब्स से भिड़ चुके हैं KRK

Ajay Devgn से लेकर Anurag Kashyap तक, Salman Khan से पहले इन सेलेब्स से भिड़ चुके हैं KRK

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK सुर्खियों में आ गए. सलमान खान (Salman Khan) ने KRK के खिलाफ मानहानि का केस भी किया था जिसके बाद KRK इस पूरे मामले पर बैकफुट पर आते दिखाई पड़े. हालांकि KRK का इस तरह सेलेब्स पर कीचड़ उछालना पहली दफा नहीं है. वह इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.

पुराना है विवादों का सिलसिला
आज हम आपको ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जब खुद एक फ्लॉप एक्टर साबित हुए KRK ने क्रिटिक्स बनते हुए सितारों पर न सिर्फ कीचड़ उछाला बल्कि उनके बारे में भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. साल 2017 में जब अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शिवाय (Shivaay) रिलीज होने जा रही थी तब केआरके का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह साफ तौर पर ये कहते सुनाई पड़े कि उन्हें पैसे दिए गए थे कि वह अजय की फिल्म के खिलाफ बोलें.

जब अजय देवगन से हुआ पंगा
दरअसल अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शिवाय और करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil) एक ही दिन रिलीज होने जा रही थीं और इस क्लैश पर पूरी इंडस्ट्री की नजर थी. अजय ने अपने बयान में कहा, ‘मैं पिछले 25 सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसलिए मुझे तकलीफ होती है कि कमाल जैसे लोग नाम खराब करने की धमकियां देते हुए प्रोड्यूसर्स से पैसे ऐंठ रहे हैं.’

जब विक्रम भट्ट से भिड़े KRK
साल 2016 में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने KRK के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. दरअसल KRK ने विक्रम की फिल्म 1920 लंदन का रिव्यू पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने हमेशा कि तरह अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. विक्रम (Vikram Bhatt) ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘उसने फिल्म की बजाए मेरा रिव्यू करने का फैसला किया है.’ मामला बढ़ा तो बाद में KRK ने विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) से माफी मांगी थी.

सिद्धार्थ और KRK की टक्कर
साल 2016 में ही एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने KRK को लताड़ लगाई थी. दरअसल KRK ने अपनी टिप्पणी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बच्ची कह दिया था. जिसके जवाब में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने एक ट्वीट किया और लिखा, ‘सर, सर हम भी बहुत कोशिश करते हैं आपको ये बताने की कि आप अपना मुंह बंद रखिए. लेकिन आप ट्वीट करना जारी रखते हैं.’

अनुराग कश्यप से KRK की भिड़ंत
साल 2020 में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने KRK के फिल्म रिव्यू अकाउंट के उस ट्वीट का जवाब दिया था जिसमें अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की मौकी की बात कही गई थी. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने लिखा, ‘कल यमराज के दर्शन हुए. आज यमराज खुद घर वापस छोड़ के गए. बोले- अभी तो और फिल्में बनानी हैं तुम्हें. तुम फिल्म नहीं बनाओगे और बेवकूफ/भक्त उसका बायकॉट नहीं करेंगे तो उनका जीवन सार्थक नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: क्या Remdesivir लगा चुके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिएं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link