KRK पर बरसे मीका सिंह, कहा- सलमान खान, दिशा पाटनी पर भद्दे कॉमेंट किए, मैं टाइट कर दूंगा h3>
सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ऐक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (Kamaal Rashid Khan) पर बुरी तरह भड़के हुए हैं। उन्होंने गाली वाले वीडियोज के लिए केआरके की आलोचना की है। ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का रिव्यू करने के लिए मीका ने खासतौर पर केआरके को लताड़ लगाई है।
ईटाइम्स से खास बातचीत में मीका ने कहा, ‘राधे जैसी फिल्मों के जरिए लोगों को कम से कम ऐसे समय में कुछ देखने को तो मिल रहा है। हर क्रिटिक को फिल्म की आलोचना करने का अधिकार है लेकिन दिशा पाटनी, सलमान खान और जैकी श्रॉफ पर पर्सनल कॉमेंट्स करना बेहद असभ्य है।’
लोगों ने पहले भी की केआरके की शिकायत
मीका ने आगे कहा, ‘हर किसी को केआरके के गाली वाले वीडियोज के खिलाफ बोलना चाहिए। कई सारे ऐक्टर्स मुझसे पहले भी केआरके की शिकायत कर चुके हैं और मैं उस पर कई बार चिल्ला चुका हूं, उस वक्त भी जब उसने सारा अली खान को लेकर गलत बात की थी। मेरा सलमान भाई से अच्छा रिश्ता है लेकिन उसी वक्त मेरी यह भी जिम्मेदारी बनती है कि गलत चीजों के खिलाफ बोलूं क्योंकि उसी इंडस्ट्री का मैं भी हिस्सा हूं। सभी को एकजुट होकर पहले ही बोलना चाहिए था।’
डर गया है केआरके
मीका ना सिर्फ ट्विटर पर अपने विचार जाहिर कर रहे हैं बल्कि उन्होंने एक गाने की रिलीज का अनाउंसमेंट भी किया है जो कि केआरके के खिलाफ है। इसका टाइटल ‘केआरके कुत्ता’ है। सिंगर ने गाने के बोल पर काम करते हुए इसे रिकॉर्ड कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘एक सच्चा सिंगर किसी भी सिचुएशन पर गाना बना सकता है। केआरके अपने वीडियोज में बहुत गालियां देता है। मैंने कई बार उसे सुना मगर इस बार जवाब देना जरूरी था। वह ऐक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रड्यूसर्स पर पर्सनल अटैक्स करता है। केआरके मेरे अनाउंसमेंट के बाद से ऐसा डर गया कि उसे तोशी साबरी को कॉल करके गाने के बारे में पूछा। तोशी को तो मालूम भी नहीं कि मैं उसका म्यूजिक ‘केआरके कुत्ता’ के लिए इस्तेमाल कर रहा था।’
केआरके से की गाने में शामिल होने की रिक्वेस्ट
गाने की मिक्सिंग जल्द होनी है और मीका इसे जून के पहले हफ्ते में रिलीज करने की तैयारी में हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं गाने में अपने कुछ शॉट्स जोड़ रहा हूं लेकिन इसमें केआरके ही नजर आएंगे। वह गुड लुकिंग है और गाने को प्रमोट करने के लिए मुझे उसकी जरूरत है। मैंने उसे गाने का हिस्सा बनने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन ऐसा नहीं होता है तो कम से कम मैं शॉट्स ही यूज करूंगा।’
केआरके कर रहे हैं अति
इससे पहले नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत में मीका ने कहा था, ‘केआरके से मेरी दुश्मनी नहीं है, ना ही मुझे उनसे नफरत है लेकिन वह अति कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे ऐक्टर्स पर उन्होंने भद्दे कॉमेंट किए जिसका सबूत मेरे पास है। केआरके करण जौहर और अनुराग कश्यप तक को नहीं छोड़ा। वह सिर्फ बकवास करते हैं। उन्होंने राधे का रिव्यू करते हुए दिशा पाटनी के लिए कहा कि वह फ्लैट है। वह लोगों को टू रुपीज पीपल कहते हैं लेकिन उनकी औकात क्या है। उन्हें टाइट करने के लिए ही मैं अब कूद पड़ा हूं।’
मीका सिंह ने KRK के लिए बनाया गाना ‘KRK KUTTA ‘
लोगों ने पहले भी की केआरके की शिकायत
मीका ने आगे कहा, ‘हर किसी को केआरके के गाली वाले वीडियोज के खिलाफ बोलना चाहिए। कई सारे ऐक्टर्स मुझसे पहले भी केआरके की शिकायत कर चुके हैं और मैं उस पर कई बार चिल्ला चुका हूं, उस वक्त भी जब उसने सारा अली खान को लेकर गलत बात की थी। मेरा सलमान भाई से अच्छा रिश्ता है लेकिन उसी वक्त मेरी यह भी जिम्मेदारी बनती है कि गलत चीजों के खिलाफ बोलूं क्योंकि उसी इंडस्ट्री का मैं भी हिस्सा हूं। सभी को एकजुट होकर पहले ही बोलना चाहिए था।’
डर गया है केआरके
मीका ना सिर्फ ट्विटर पर अपने विचार जाहिर कर रहे हैं बल्कि उन्होंने एक गाने की रिलीज का अनाउंसमेंट भी किया है जो कि केआरके के खिलाफ है। इसका टाइटल ‘केआरके कुत्ता’ है। सिंगर ने गाने के बोल पर काम करते हुए इसे रिकॉर्ड कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘एक सच्चा सिंगर किसी भी सिचुएशन पर गाना बना सकता है। केआरके अपने वीडियोज में बहुत गालियां देता है। मैंने कई बार उसे सुना मगर इस बार जवाब देना जरूरी था। वह ऐक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रड्यूसर्स पर पर्सनल अटैक्स करता है। केआरके मेरे अनाउंसमेंट के बाद से ऐसा डर गया कि उसे तोशी साबरी को कॉल करके गाने के बारे में पूछा। तोशी को तो मालूम भी नहीं कि मैं उसका म्यूजिक ‘केआरके कुत्ता’ के लिए इस्तेमाल कर रहा था।’
केआरके से की गाने में शामिल होने की रिक्वेस्ट
गाने की मिक्सिंग जल्द होनी है और मीका इसे जून के पहले हफ्ते में रिलीज करने की तैयारी में हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं गाने में अपने कुछ शॉट्स जोड़ रहा हूं लेकिन इसमें केआरके ही नजर आएंगे। वह गुड लुकिंग है और गाने को प्रमोट करने के लिए मुझे उसकी जरूरत है। मैंने उसे गाने का हिस्सा बनने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन ऐसा नहीं होता है तो कम से कम मैं शॉट्स ही यूज करूंगा।’
केआरके कर रहे हैं अति
इससे पहले नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत में मीका ने कहा था, ‘केआरके से मेरी दुश्मनी नहीं है, ना ही मुझे उनसे नफरत है लेकिन वह अति कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे ऐक्टर्स पर उन्होंने भद्दे कॉमेंट किए जिसका सबूत मेरे पास है। केआरके करण जौहर और अनुराग कश्यप तक को नहीं छोड़ा। वह सिर्फ बकवास करते हैं। उन्होंने राधे का रिव्यू करते हुए दिशा पाटनी के लिए कहा कि वह फ्लैट है। वह लोगों को टू रुपीज पीपल कहते हैं लेकिन उनकी औकात क्या है। उन्हें टाइट करने के लिए ही मैं अब कूद पड़ा हूं।’
मीका सिंह ने KRK के लिए बनाया गाना ‘KRK KUTTA ‘