KRK ने कहा- एमएफ हुसैन की तरह छोड़ सकता हूं भारत, फिल्‍म रिव्‍यू से कोई कानून नहीं रोक सकता

138
KRK ने कहा- एमएफ हुसैन की तरह छोड़ सकता हूं भारत, फिल्‍म रिव्‍यू से कोई कानून नहीं रोक सकता


KRK ने कहा- एमएफ हुसैन की तरह छोड़ सकता हूं भारत, फिल्‍म रिव्‍यू से कोई कानून नहीं रोक सकता

ऐक्‍टर और क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने शनिवार को आरोप लगाया कि ‘बॉलिवुड के लोग’ उन्‍हें परेशान कर रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो कानूनी केस से बचने के लिए वह भारत को हमेशा के लिए छोड़ देंगे। खान ने ट्विटर पर वार्निंग देते हुए कहा कि उन्‍हें बहुत ज्‍यादा पुश ना किया जाए क्‍योंकि उनके पास कई सारे वीडियोज और सीक्रेट्स हैं जिन्‍हें वह रिलीज कर सकते हैं।

कमाल ने ट्वीट किया, ‘मैं फिल्‍मों के रिव्‍यू को बंद करने के बेहद करीब था लेकिन फिर मैं इससे दूर ही चला गया। मुझे लगता है कि हमेशा के लिए दूर चला जाऊं क्‍योंकि मेरी उम्र और ज्‍यादा स्‍ट्रगल करने की नहीं है। जिस तरह बॉलिवुड के लोग मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, मैं एमएफ हुसैन की तरह ही भारत हमेशा के लिए छोड़ सकता हूं। इस तरह मुझे कोई केस फेस नहीं करना पड़ेगा।’

भारत छोड़ दिया तो लोग पछताएंगे
एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘बॉलिवुड के लोगों को समझना चाहिए कि वे मुझे सिर्फ कोर्ट के जरिए रोक सकते हैं, अगर मैं भारत आता हूं। एक बार मैंने पूरी तरह से भारत को छोड़ दिया तो कोई कानून मुझे फिल्‍मों के रिव्‍यू से रोक नहीं पाएगा। अगर मैंने भारत छोड़ दिया तो बॉलिवुड के लोग पूरी जिंदगी पछताएंगे क्‍योंकि भाईचारा खत्‍म हो चुका होगा।’

फिल्‍मों के रिव्‍यू में नहीं है दिलचस्‍पी मगर…
एक और ट्वीट में कमाल लिखते हैं, ‘ऐसे में बेहतर है कि मुझे ज्‍यादा पुश ना किया जाएा। मेरे पास कई वीडियोज और सीक्रेट्स हैं जिससे मैं बॉलिवुडवालों की चड्ढी उतार सकता हूं। और अगर मैंने भारत छोड़ दिया तो फिर मैं ये सब बड़ी धूमधाम से करूंगा। अच्‍छी तरह से नोट कर लेना, जो मैं आज कह रहा हूं। मजे करो।’ उन्‍होंने आगे लिखा, ‘मेरी फिल्‍मों के रिव्‍यू में दिलचस्‍पी नहीं है लेकिन दुर्भाग्‍यवश ये बॉलिवुडवाले मुझे ऐसा करने के लिए फोर्स कर रहे हैं। थैंक्‍स।’

‘राधे’ के रिव्‍यू के बाद से शुरू हुआ विवाद
बता दें, केआरके पिछले महीने से तभी से चर्चा में हैं जब से उन्‍होंने फिल्‍म ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ का नेगेटिव रिव्‍यू किया है। केआरके ने कहा कि उनके रिव्‍यू के बाद सलमान की ओर से उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा गया। हालांकि, सलमान के वकीलों का कहना है कि नोटिस रिव्‍यू की वजह से नहीं बल्कि सलमान के खिलाफ किए गए आपत्तिजनक कॉमेंट्स को लेकर भेजा गया है।



Source link