Kriti Kharbanda ने 3 घंटे में बढ़ाया 15 किलो वजन! VIDEO देख जानिए जादूई तरीका
नई दिल्ली: इन दिनों हर किसी को अपनी फिटनेस को लेकर टेंशन है, कोई वजन घटाने के लिए परेशान है तो कोई बढ़ाने को लेकर मेहनत में जुटा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार जिम में पसीना बहाते नजर आते हैं. लेकिन अब ‘हाउसफुल 4’ एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने एक वीडियो शेयर करके सबको हैरत में डाल दिया है. क्योंकि कृति ने 3 घंटे में 15 किलो वजन बढ़ाकर दिखाया है.
जादूई तरीके पर लोट-पोट हुए फैंस
दरअसल, कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह पहले एक हैवी जैकेट और नॉर्मल कपड़ों में वजन नापने वाली मशीन पर खड़ी होती हैं. मशीन उनका वजन 45 KG दिखाती है. लेकिन इसके बाद वह ब्राइडल अवतार में नजर आती हैं और फिर मशीन पर खड़ी होती हैं तो उनका वजन तकरीनब 55-57 KG नजर आता है. देखिए ये वीडियो…
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा है, ‘3 घंटे में 15 किलो वजन कैसे बढ़ाएं, वीडियो में देखें.’ इसके साथ उन्होंने तीन लाफ्टर इमोजी बनाए हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग कृति के मजाकिया स्वाभाव की तारीफ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ट्रोल ने बताया सलमान की पत्नी का नाम, बेटी की उम्र; टॉक शो में एक्टर ने दिया ये जवाब
ट्रोल भी हुईं एक्ट्रेस
लेकिन जहां बाकी लोग कृति की तारीफ कर रहे हैं वहीं उन्हें ट्रोल करने वाले भी नजर आ रहे हैं. क्योंकि मशीन में वजन सिर्फ 10-12 किलो ही ज्यादा दिखा रहा है, इसलिए लोग कृति को मैथ्स की क्लास दे रहे हैं. लोग बता रहे हैं कि 45+10 = 55 होता है.
रिलीज हुई फिल्म ’14 फेरे’
‘शादी में जरूर आना’, ‘हाउसफुल 4′ से इंडस्ट्री में पहचान बना चुकीं कृति खरबंदा इन दिनों फिल्म ’14 फेरे’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म की ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी 5 पर रिलीज हुई है. फिल्म में उनके अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Kayakalp Taila दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.