Kota News: महिला की मौत के बाद कोटा एमबीएस अस्पताल में बवाल, पुलिस से भिड़े परिजन… दोनों ओर से हुई मारपीट h3>
अर्जुन अरविंद, कोटा: राजस्थान प्रदेश के कोटा के महाराव भीमसिंह चिकित्सालय में रविवार को एक मृत महिला के परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों का कोटा पुलिस से अस्पताल परिसर के अंदर इमरजेंसी वार्ड में जमकर झगड़ा हुआ। पुलिस की वर्दी पर लोगों ने हाथ उठाया, तो पुलिस ने भी डंडा उठाया और लोगों पर चलाया। पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि किसी भी तरह की शिकायत कोटा नयापुरा थाना पुलिस को नहीं मिली है।
कोटा महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक नवीन सक्सेना के मुताबिक, करीब 11:30 बजे यह हंगामा अस्पताल परिसर के इमरजेंसी यूनिटी के पास हुआ। परिजन एक महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। चिकित्सकों से परिजनों ने इलाज करने की बात कही। चिकित्सकों ने चेकअप करते हुए परिजनों को बताया कि महिला का ब्रेनडेड है। महिला की मौत हो चुकी है। इलाज करना संभव नहीं हैं। लेकिन परिजन बार-बार चिकित्सकों पर महिला का इलाज करने को लेकर दबाव बनाते रहे। इसी दौरान परिजन आपस में भी झगड़ पड़े।
बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को ले गए परिजन
हंगामा बरपा तो इमरजेंसी यूनिट के पास स्थित पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने परिजनों को खूब समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन पुलिस से भी झगड़ पड़े और हंगामा बढ़ गया। चिकित्सकों की ओर से परिजनों को पोस्टमार्टम की बात भी कही थी। लेकिन परिजन लिखित में अपनी सहमति देकर महिला के शव को अस्पताल से लेकर चले गए।
हंगामे की जांच करवाई जाएगी: अस्पताल अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि महिला का पोस्टमार्टम करवाते तो मौत की भी पुष्टि होती। इधर पूरे मामले को लेकर एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक नवीन सक्सेना ने कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर जो हंगामा हुआ, पूरे मामले को लेकर जांच करवाई जाएगी। सोमवार को इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की जाएगी।
किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली: पुलिस उप अधीक्षक
कोटा नयापुरा थाना सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक कालूराम ने बताया कि विज्ञान नगर क्षेत्र की रहने वाली बादाम बाई उम्र 45 साल थी। जिसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों के मुताबिक, परिजन मृत महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस परिजनों को शव का पोस्टमार्टम के लिए समझाइश कर रही थी। तभी परिजनों ने अस्पताल परिसर की इमरजेंसी यूनिट के पास हंगामा किया और झगड़ा हुआ। बाद में परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए महिला का शव लेकर चले गए। पुलिस को अभी तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है। जबकि परिजनों का पुलिस जवानों पर डंडे मारने का आरोप है।
अगला लेखkota Top-3 News : कोटा के रेलवे वर्कशॉप ऑफिस में प्लानिंग सेक्शन में लगी भीषण आग, पढ़े बड़ी खबरें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
कोटा महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक नवीन सक्सेना के मुताबिक, करीब 11:30 बजे यह हंगामा अस्पताल परिसर के इमरजेंसी यूनिटी के पास हुआ। परिजन एक महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। चिकित्सकों से परिजनों ने इलाज करने की बात कही। चिकित्सकों ने चेकअप करते हुए परिजनों को बताया कि महिला का ब्रेनडेड है। महिला की मौत हो चुकी है। इलाज करना संभव नहीं हैं। लेकिन परिजन बार-बार चिकित्सकों पर महिला का इलाज करने को लेकर दबाव बनाते रहे। इसी दौरान परिजन आपस में भी झगड़ पड़े।
बिना पोस्टमार्टम करवाए शव को ले गए परिजन
हंगामा बरपा तो इमरजेंसी यूनिट के पास स्थित पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने परिजनों को खूब समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन पुलिस से भी झगड़ पड़े और हंगामा बढ़ गया। चिकित्सकों की ओर से परिजनों को पोस्टमार्टम की बात भी कही थी। लेकिन परिजन लिखित में अपनी सहमति देकर महिला के शव को अस्पताल से लेकर चले गए।
हंगामे की जांच करवाई जाएगी: अस्पताल अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि महिला का पोस्टमार्टम करवाते तो मौत की भी पुष्टि होती। इधर पूरे मामले को लेकर एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक नवीन सक्सेना ने कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर जो हंगामा हुआ, पूरे मामले को लेकर जांच करवाई जाएगी। सोमवार को इसके लिए एक जांच कमेटी गठित की जाएगी।
किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली: पुलिस उप अधीक्षक
कोटा नयापुरा थाना सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक कालूराम ने बताया कि विज्ञान नगर क्षेत्र की रहने वाली बादाम बाई उम्र 45 साल थी। जिसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों के मुताबिक, परिजन मृत महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस परिजनों को शव का पोस्टमार्टम के लिए समझाइश कर रही थी। तभी परिजनों ने अस्पताल परिसर की इमरजेंसी यूनिट के पास हंगामा किया और झगड़ा हुआ। बाद में परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए महिला का शव लेकर चले गए। पुलिस को अभी तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है। जबकि परिजनों का पुलिस जवानों पर डंडे मारने का आरोप है।