Shahabuddin Death News : जानिए आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बारे में, पाकिस्तानी हथियार…तेजाब कांड… पत्रकार की हत्या और बाकी सबकुछ

727
Shahabuddin Death News : जानिए आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बारे में, पाकिस्तानी हथियार…तेजाब कांड… पत्रकार की हत्या और बाकी सबकुछ

Shahabuddin Death News : जानिए आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बारे में, पाकिस्तानी हथियार…तेजाब कांड… पत्रकार की हत्या और बाकी सबकुछ

हाइलाइट्स:

  • जानिए आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बारे में
  • पाकिस्तानी हथियार…तेजाब कांड… पत्रकार की हत्या और बाकी सबकुछ
  • जब सिवान में चलता था शहाबुद्दीन के नाम का सिक्का
  • 80 के दशक से शुरू हुआ था शहाबुद्दीन के खौफ का चैप्टर

सिवान:
राजद (RJD) के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कोरोना संक्रमण के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन एक वक्त वो भी था जब शहाबुद्दीन इंसानों की जान को जान नहीं समझता था। कहा जाता है कि शहाबुद्दीन की ओर तिरछी नजर करना भी मौत को बुलावा देना माना जाता था। उस वक्त बिहार में आरजेडी की सरकार थी और शहाबुद्दीन आरजेडी के बाहुबली नेता। इन सब बातों को देखते हुए पुलिस वाले शहाबुद्दीन की गिरेबां पर हाथ डालने से बच रहे थे।

चंदा बाबू के दो बेटों को तेजाब से नहलाकर मारा था शहाबुद्दीन ने
साल 2004 में चंदा बाबू के तीन बेटों गिरीश, सतीश और राजीव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने गिरीश और सतीश को तेजाब से नहला कर मार दिया था। जबकि इस मामले का चश्मदीद रहे राजीव किसी तरह बदमाशों की गिरफ्त से अपनी जान बचाकर भाग निकला। बाद में राजीव भाइयों के तेजाब से हुई हत्याकांड का गवाह बना। मगर 2015 में शहर के डीएवी मोड़ पर उसकी भी गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या के महज 18 दिन पहले ही राजीव की शादी हुई थी। इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था।
Shahabuddin Death News : आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराए गए थे भर्ती
सिवान के डीएम और एसपी ने ठाना, खत्म करेंगे शहाबुद्दीन का खौफ
तेजाब कांड की वारदात के बाद सिवान के तत्कालीन डीएम सीके अनिल और एसपी एस रत्‍न संजय कटियार ने ठान लिया कि वह शहाबुद्दीन के खौफ को खत्म कर देंगे। दोनों अफसरों ने मिलकर पूरी प्लानिंग की और भारी पुलिस बल के साथ शहाबुद्दीन के प्रतापपुर वाले घर की घेराबंदी कर दी। शहाबुद्दीन के समर्थक भी पहले से ही तैयार बैठे थे। उन्होंने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस बल भी पूरी तैयारी के साथ गई थी और जबरदस्त तरीके से पलटवार किया।

शहाबुद्दीन के घर से मिले थे पाकिस्तानी हथियार
पुलिस का दावा है कि गोलीबारी थमने के बाद पुलिस जब शहाबुद्दीन के प्रतापपुर वाले घर के अंदर दाखिल हुई तो उसके होश उड़ गए। शहाबुद्दीन के घर में भारी मात्रा में पाकिस्तानी हथियार बरामद हुए थे। घर से पाकिस्तानी आर्डिनेंस कंपनी की मुहर लगी एके-47 राइफल भी बरामद हुई थी। कई ऐसे हथियार मिले जिसे केवल पाकिस्तानी सेना प्रयोग करती है। छापेमारी में इस बाहुबली नेता के घर से बहुमूल्य जेवरात और नकदी के अलावा जंगली जानवर जैसे शेर और हिरण की खाल भी बरामद हुई थी।
विकास दुबे प्रकरण से यादें ताजा, जब शहाबुद्दीन के गुंडों ने AK 47 से बरसाईं थी पुलिस पर गोलियां…
शहाबुद्दीन के गुर्गों ने 3 पुलिस वालों की कर दी थी हत्या
इससे पहले साल 2001 में भी बिहार पुलिस शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने उनके प्रतापपुर वाले आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान शहाबुद्दीन के गुर्गों और पुलिस के बीच करीब 3 घंटे फायरिंग चली थी। इस दौरान 3 पुलिसकर्मी मारे गए थे। 2001 में ही पुलिस जब आरजेडी के स्थानीय अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पू के खिलाफ एक वारंट लेकर पहुंची थी तो शहाबुद्दीन ने गिरफ्तारी करने आए पुलिस अधिकारी संजीव कुमार को थप्पड़ मार दिया था। शहाबुद्दीन के सहयोगियों ने पुलिस वालों की जमकर पिटाई कर दी थी। इसके बाद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड
सीवान से चार बार आरजेडी सांसद रहे शहाबुद्दीन पर एक अग्रणी हिंदी दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या में शामिल में होने का आरोप भी है। 13 मई 2016 की शाम बिहार के सीवान जिले में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त राजदेव अपने दफ्तर के बाहर निकले थे। उनकी पत्नी ने घटना में शहाबुद्दीन के शामिल होने का आरोप लगाया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद सिवान समेत पूरे बिहार में खलबली मच गई थी। किरकिरी के बाद बिहार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कितने ऑक्सीजन प्लांट है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link