KL Rahul: केएल राहुल को चाहकर भी प्लेइंग XI से बाहर नहीं कर पाएंगे रोहित शर्मा, जानें फैसला क्यों है मुश्किल

130
KL Rahul: केएल राहुल को चाहकर भी प्लेइंग XI से बाहर नहीं कर पाएंगे रोहित शर्मा, जानें फैसला क्यों है मुश्किल


KL Rahul: केएल राहुल को चाहकर भी प्लेइंग XI से बाहर नहीं कर पाएंगे रोहित शर्मा, जानें फैसला क्यों है मुश्किल

भारतीय टीम को एशिया कप 2022 में आज हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भिड़ना है। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर राहत की सांस ली होगी। इस मैच को लेकर बड़ी हाईप थी। हर जगह इसके बारे में ही बात हो रही थी। टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। इसे देखते हुए यह मैच हर हाल में उसे जीतना ही था।

केएल राहुल पर उठ रहे सवाल
पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले भले ही बुलंदी पर होंगे, लेकिन उसके सामने अब भी कई बड़े सवाल हैं, जिनके जवाब हर हाल में चाहिए। ओपनिंग में रोहित शर्मा के पार्टनर केएल राहुल पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऋषभ पंत जैसे धाकड़ मैच विनर को बाहर रखना टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा के लिए मुश्किल फैसला रहा होगा। सोशल मीडिया पर फैंस का तो कम से कम यही मानना है कि लंबे समय से चोट के बाद वापसी करने वाले टीम के उपकप्तान केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जाए।

क्यों नहीं किए जा सकते टीम से बाहर?
1# हो सकता है इस बात से आप भी सहमत हों, लेकिन एक बात लगभग तय है। वह यह कि केएल राहुल अगर चोटिल नहीं होते हैं तो प्लेइंग इलेवन से शायद ही बाहर हों। रोहित शर्मा खुद चाहकर भी उन्हें बाहर नहीं कर पाएंगे। इसके पीछे कई वजहें हैं। सबसे बड़ी वजह तो यह ही है कि वह टीम के उपकप्तान हैं, जिसका उन्हें एडवांटेज मिलेगा। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई टीम कप्तान या उपकप्तान को उसकी मर्जी के खिलाफ ड्रॉप कर दे।

2# दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि केएल राहुल ने टी-20 इंटरनेशनल तो लंबे समय से नहीं खेले, लेकिन इसी फॉर्मेट में होने वाले IPL में उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा था। उन्होंने इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए 15 मैच में 51.33 की औसत से 616 रन बनाकर सबसे सफल भारतीय, जबकि ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज रहे थे। इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े थे। इस रिकॉर्ड से उनके कद का अंदाजा लगाया जा सकता है।

3# इसके अलावा अगर बात करें उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की तो यहां भी केएल राहुल का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। उन्होंने 57 मैचों में 1831 रन बनाए हैं, जबकि 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (4) के बाद वह भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। इसमें कोई शक नहीं कि केएल राहुल का रिकॉर्ड दमदार है, लेकिन उन्हें फॉर्म में वापसी करनी होगी। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टच में नहीं दिखे थे। इस सप्ताह रविवार को एक बार फिर भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से हो सकती है और अगर हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ केएल राहुल परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो टीम इंडिया के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

Asia Cup: विकेट के लिए तरस गए थे भारतीय गेंदबाज, जानिए क्या हुआ था जब पिछली बार हुई थी भारत और हॉन्गकॉन्ग की भिड़ंतAsia Cup: …और कितना गिरेंगे लोग, 0 पर आउट हुए केएल राहुल तो बीच में आथिया शेट्टी को घसीट लिया

हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच से पहले जडेजा ने भरी हुंकार, क्यों कहा मैं दिमाग नहीं लगाता?



Source link