KKR vs RCB Playing 11: आज कैसी होगी कोलकाता और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, क्या नरेन के सामने ये दांव काम करेगा?

7
KKR vs RCB Playing 11: आज कैसी होगी कोलकाता और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, क्या नरेन के सामने ये दांव काम करेगा?


KKR vs RCB Playing 11: आज कैसी होगी कोलकाता और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, क्या नरेन के सामने ये दांव काम करेगा?

ऐप पर पढ़ें

KKR vs RCB Probable Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला खेला जाना है। यह हाई वोल्टेज मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों की भिड़ंत दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगी। केकेआर और आरसीबी मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। दोनों की जब 29 मार्च को बेंगलुरु में टक्कर हुई थी, तब केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा था। 

आरसीबी की हालत खस्ता है। लगातार पांच मैच गंवा चुकी बेंगलुरु की टीम प्लेइंग ऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। आरसीबी ने सात मैचों में से केवल एक जीता है और पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है। केकेआर ने 6 मैचों में से चार में विजयी परचम फहराया है। कोलकाता तीसरे पायदान पर काबिज है। श्रेयस अय्यर ब्रिगेड को अपने आखिरी गेम में राजस्थान रॉयल्स के हाथों आखिरी गेंद पर दो विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

केकेआर की प्लेइंग इलेवन में नीतीश राणा की वापसी हो सकती है। उन्हें वेंकटेश अय्यर के स्थान पर मौका मिल सकता है। राणा ने सिर्फ एक मैच खेला और चोटिल होने के कारण कई हफ्तों से बाहर चल रहे हैं। रिंकू सिंह निगल के कारण पिछले गेम में इम्पैक्ट सब्सिट्यूट के रूप में उतरे थे। हालांकि, रिंकू रविवार को फील्डिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। केकेआर को सुनील नरेन से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने राजस्थान के सामने तूफानी सेंचुरी ठोकी थी।

वहीं, आरसीबी की टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा लुटिया उसके गेंदबाजों ने डुबोई है। आरसीबी को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 25 रन से हार मिली थी। हैदराबाद ने 287/3 का स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एसआरएच के विरुद्ध गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। लेकिन सिराज आज नरेन के सामने कारगर साबित हो सकते हैं। उन्होंने नरेन को 11 गेंदों में दो बार पवेलियन भेजा है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी मौका मिल सकता है। ग्लेन मैक्सवेल ब्रेक पर हैं।

केकेआर की संभावित इलेवन: फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: वैभव अरोड़ा]

आरसीबी की संभावित इलेवन: फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज [इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: यश दयाल]



Source link