KKR vs RCB Moment Of the Match: एक ही छोर पर खड़े हो गए दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल, फिर भी नहीं हुए रन आउट, आपने देखा यह फनी वीडियो

170
KKR vs RCB Moment Of the Match: एक ही छोर पर खड़े हो गए दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल, फिर भी नहीं हुए रन आउट, आपने देखा यह फनी वीडियो


KKR vs RCB Moment Of the Match: एक ही छोर पर खड़े हो गए दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल, फिर भी नहीं हुए रन आउट, आपने देखा यह फनी वीडियो

मुंबई: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच लो स्कोरिंग था, लेकिन कोलकाता के खिलाड़ियों ने भी आखिरी तक मोर्चा संभाले रखा। हर्षल पटेल (Harshal Patel, 10*) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik, 14*) ने आखिरी के ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी की और टीम को 3 विकेटों की जीत दिलाई। इस दौरान एक वक्त तो दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर खड़े हो गए थे और रन आउट से बाल-बाल बचे।

दरअसल, आरसीबी को 11 गेंदों में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। वेंकटेश अय्यर 19वां ओवर कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने शॉट खेला और वह अभी कुछ समझ पाते कि तब तक हर्षल पटेल तेजी से दौड़ते हुए उनके ऐंड पर पहुंच गए। हां, ना, हां के बीच फील्डर ने गेंद को बड़ी फुर्ती से कलेक्ट करते हुए थ्रो किया, लेकिन स्टंप्स चूक गया। विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन भी गेंद तक नहीं पहुंच सके। इस बीच जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दिनेश कार्तिक ने रन पूरा किया।


इस मोमेंट को देखकर सभी ने अपना सिर पीट लिया। हालांकि, दिनेश कार्तिक मैदान पर हों और इस तरह की घटना न घटे ऐसा हो ही नहीं सकता है। विकेटकीपर हैं तो पैड बांधकर भी तेजी से दौड़ सकते हैं। यही वजह है कि कई बार वह या उनका साथी इस तरह के मिस कम्यूनिकेशन का शिकार हो जाते हैं।

KKR vs RCB Highlights: वानिंदु हसरंगा के ‘पैसा वसूल शो’ के बाद हर्षल पटेल का धांसू धमाल, बैंगलोर ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया
मैच की बात करें तो श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और आखिर में दिनेश कार्तिक के छक्के चौके के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया। हसरंगा ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये की अपनी कीमत को सही साबित करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए जिसके दम पर आरसीबी ने केकेआर को 128 रन पर समेट दिया।

Virat Kohli IPL: फिर वही गलती, वही नतीजा, विराट कोहली के लिए क्यों ‘काल’ बनती जा रही है यह गेंद
उनके अलावा आकाश दीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। जवाब में आरसीबी के लिए शेरफान रदरफोर्ड (28), डेविड विली (18) और शाहबाज अहमद (27) ने उपयोगी पारियां खेली। आरसीबी ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 132 रन बनाए।



Source link