KKR vs PBKS Preview: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा कोलकाता, पंजाब किंग्स की नजरें टेबल टॉपर बनने पर

115
KKR vs PBKS Preview: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा कोलकाता, पंजाब किंग्स की नजरें टेबल टॉपर बनने पर


KKR vs PBKS Preview: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा कोलकाता, पंजाब किंग्स की नजरें टेबल टॉपर बनने पर

मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके जोखिम लेने की रणनीति के साथ बरकरार रहने की उम्मीद है, भले ही उसे अभी तक इससे मिश्रित नतीजे मिले हों। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से तीन विकेट की हार मिली थी, हालांकि टीम कम स्कोर के बावजूद मैच को करीबी बनाने में सफल रही थी।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना अभियान जीत से शुरू किया और टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी क्योंकि उसने अपने पहले मैच में 200 से ज्यादा रन दिए थे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के तीन दिवसीय क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद खेलने की उम्मीद है जिससे पंजाब के आक्रमण को मजबूती मिलेगी। वानखेड़े की पिच पर अभी तक दो ही मैच खेले गए हैं और उन्हें देखते हुए लग रहा है कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है। इस मैच में जीत हासिल कर टीम टेबल में पहले नंबर पर पहुंचा चाहेगी।
Ajinkya Rahane IPL: अजिंक्य रहाणे का बल्ला दे गया धोखा, विराट-रोहित और धोनी की खास लिस्ट में शामिल होने से चूके
केकेआर के मध्यक्रम को बनाने होंगे रन
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और आक्रामक वेंकटेश अय्यर आरसीबी के खिलाफ सस्ते में आउट हो गये थे, जिससे अब ये दोनों टीम को मजबूत शुरुआत कराने की कोशिश करेंगे। कप्तान श्रेयस अय्यर आरसीबी के खिलाफ भले ही विफल रहे हों लेकिन वह अच्छी फॉर्म में हैं और वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्हें अन्य साथियों जैसे नीतिश राणा के सहयोग की जरूरत होगी। इन दोनों के अलावा मध्यक्रम की जिम्मेदारी सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन और ‘बिग हिटर’ आंद्रे रसेल के कंधों पर होगी।

केकेआर के लाइन अप में ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि पंजाब के खिलाफ ये सभी एकजुट होकर प्रदर्शन करें। गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज उमेश यादव दोनों मैचों में नई गेंद से शानदार रहे। न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी को भी अहम भूमिका निभानी होगी। कोलकाता की टीम के लिये हालांकि चिंता का विषय स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की फॉर्म का होगा जिन्हें जल्द ही वापसी करनी होगी।
KKR vs RCB Highlights: वानिंदु हसरंगा के ‘पैसा वसूल शो’ के बाद हर्षल पटेल का धांसू धमाल, बैंगलोर ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया
पंजाब की बल्लेबाजी पर फिर होंगे नजरें
पंजाब के लिए काफी कुछ उसके शीर्ष तीन खिलाड़ियों – कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और श्रीलंका के भानुका राजपक्षे पर निर्भर होगा। राजपक्षे ने आरसीबी के खिलाफ मैच विजयी पारी खेली थी। मुख्य कोच अनिल कुंबले हालांकि मध्यक्रम से और योगदान देने की उम्मीद करेंगे, जिसमें ओडियन स्मिथ और शाहरूख खान ने आरसीबी के खिलाफ अपनी टीम के लिए रन जुटाकर अपनी अहमियत साबित की।

यह देखना होगा कि अंडर-19 विश्व कप स्टार राज बावा को एक और मौका मिलेगा या नहीं क्योंकि वह अपने आईपीएल पदार्पण में विफल रहे थे। पंजाब के गेंदबाज संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह और ओडियन सिंह को केकेआर के खिलाफ अपने खेल में सुधार करना होगा। राहुल चाहर और हरप्रीत बरार की स्पिन जोड़ी के आठ ओवर भी मैच में अंतर पैदा कर सकते हैं।

हेड टू हेड
कुल मैच: 29
पंजाब जीता: 10
केकेआर जीता: 19

संभावित प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, शाहरूख खान, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, राज अंगद बावा, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार।



Source link