KKK12 में हरियाणवी छोरी बन कनिका मान बोलीं- ये शो तो मैं जीतूंगी, बाद में स्टंट कर निकल गई चीख h3>
टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ जल्द प्रसारित होगा। लेकिन उसके पहले साउथ अफ्रीका के केप टाउन की लगातार झलकियां सामने आ रही हैं। पहले तो सभी कंटेस्टेंट्स ने रोहित शेट्टी के साथ अलग-अलग पोज में वीडियो और फोटो शेयर कर शो के शूट शुरू होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उनके स्टंट करने की भी क्लिप सामने आई थी। कभी रुबीना दिलैक और तुषार कालिया को 440 वॉट का करंट लग रहा था तो कभी निशांत भट्ट के घायल होने की तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिस पर फैन्स ने रिएक्ट भी किया था। अब एक टीवी की बहू कनिका मान का भी एक स्टंट के दौरान का वीडियो सामने आया है, जो काफी खतरनाक है।
कलर्स टीवी पर शेयर हुए Khatron Ke Khiladi 12 Promo वीडियो में कनिका मान पहले तो हरियाणवी छोरी बनकर एंट्री मारती हैं। वह पीले रंग के घाघरा और सफेद चोली में नीले दुपट्टे से घूंघट काढ़े एंट्री करती हैं। उनके पीछे दो आदमी ढोल नगाड़ों के साथ आते दिखते हैं। कनिका कहती हैं, ‘जिद्दी छोरी पानीपत की नाम है मेरा कनिका… अरे जीत के तो मैं ही जाउंगी इस खतरों के खिलाड़ी ने।’
कनिका मान को कुत्तों ने स्टंट के दौरान दबोचा
अब इसके बाद Kanika Mann का स्टंट करते हुए दिखाई देती हैं। इसमें वह काले रंग के हैवी प्रोटेक्टिव कॉस्ट्यूम में नजर आती हैं। और उनके पीछे कुत्ते होते हैं। ऐसा टास्क पिछले सीजन में भी हो चुका है। जिसमें भागकर कंटेस्टेंट को एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है लेकिन कुत्ते उन पर झपटते हैं। ऐसा ही कनिका के साथ हुआ। वह भाग रही थीं लेकिन कुत्तों ने उनके कपड़े को दबोच लिया। इस वजह से वह जमीन पर नीचे गिर गईं। अब जो उन्होंने पहन रखा था, वह इतना भारी था कि वह उठ भी नहीं पा रही थीं। उन्हें कुत्ते काट रहे थे, जिसकी वजह से वह मदद के लिए चिल्ला भी रही थीं। अब पूरा माजरा तो 2 जुलाई 2022 के बाद ही मालूम चलेगा क्योंकि इसी दिन से ये शो टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
स्टंट के दौरान कनिका मान को आ चुकी हैं चोट
बता दें कि इसके पहले कनिका की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें इनके हाथ-पैर पर गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने ETimes से खास बातचीत में कहा था कि उन्हें इन चोट से कोई दिक्कत नहीं। ‘मैंने तो चोट के साथ फोटो क्लिक की और अपनी फैमिली को भेज दी थी। ये दिखाने के लिए कि देखो मुझे नई जूलरी मिली है और ट्रॉफी जिसे मैं फ्लॉन्ट कर रही हूं। मैंने अपी चोट को इसलिए दिखाया क्योंकि मैं बिना किसी चोट या फिर उसके साथ स्टंट करने में सक्षम हूं।’
कनिका मान को कुत्तों ने स्टंट के दौरान दबोचा
अब इसके बाद Kanika Mann का स्टंट करते हुए दिखाई देती हैं। इसमें वह काले रंग के हैवी प्रोटेक्टिव कॉस्ट्यूम में नजर आती हैं। और उनके पीछे कुत्ते होते हैं। ऐसा टास्क पिछले सीजन में भी हो चुका है। जिसमें भागकर कंटेस्टेंट को एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है लेकिन कुत्ते उन पर झपटते हैं। ऐसा ही कनिका के साथ हुआ। वह भाग रही थीं लेकिन कुत्तों ने उनके कपड़े को दबोच लिया। इस वजह से वह जमीन पर नीचे गिर गईं। अब जो उन्होंने पहन रखा था, वह इतना भारी था कि वह उठ भी नहीं पा रही थीं। उन्हें कुत्ते काट रहे थे, जिसकी वजह से वह मदद के लिए चिल्ला भी रही थीं। अब पूरा माजरा तो 2 जुलाई 2022 के बाद ही मालूम चलेगा क्योंकि इसी दिन से ये शो टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
स्टंट के दौरान कनिका मान को आ चुकी हैं चोट
बता दें कि इसके पहले कनिका की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें इनके हाथ-पैर पर गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने ETimes से खास बातचीत में कहा था कि उन्हें इन चोट से कोई दिक्कत नहीं। ‘मैंने तो चोट के साथ फोटो क्लिक की और अपनी फैमिली को भेज दी थी। ये दिखाने के लिए कि देखो मुझे नई जूलरी मिली है और ट्रॉफी जिसे मैं फ्लॉन्ट कर रही हूं। मैंने अपी चोट को इसलिए दिखाया क्योंकि मैं बिना किसी चोट या फिर उसके साथ स्टंट करने में सक्षम हूं।’