KKC में 24 अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया: ऑनलाइन करना होगा अप्लाई, अवध गर्ल्स कॉलेज में शनिवार से एडमिशन का होगा आगाज – Lucknow News

1
KKC में 24 अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया:  ऑनलाइन करना होगा अप्लाई, अवध गर्ल्स कॉलेज में शनिवार से एडमिशन का होगा आगाज – Lucknow News

KKC में 24 अप्रैल से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया: ऑनलाइन करना होगा अप्लाई, अवध गर्ल्स कॉलेज में शनिवार से एडमिशन का होगा आगाज – Lucknow News

KKC में गुरुवार से नए सत्र के लिए दाखिले का आगाज हो रहा हैं।

लखनऊ के सबसे बड़े एडेड कॉलेज, श्री जय नारायण पीजी डिग्री कॉलेज (KKC) में 24 अप्रैल से 4 हजार 180 सीट पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन माध्यम से स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट लॉगिन करना होगा।

.

वहीं, अवध गर्ल्स कॉलेज में 26 अप्रैल से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा राजधानी के तमाम कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कॉलेजों में दाखिले के लिए सबसे पहले LURN रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

KKC में शुरू हो रहे दाखिले

लखनऊ सबसे बड़े एडेड कॉलेज KKC में 24 अप्रैल से दाखिले की शुरुआत हो रही। आवेदन फॉर्म का शुल्क एक हजार है। कॉलेज प्रवक्ता प्रो.विजय राज ने बताया कि बीए की 1080, बीकॉम की 1080, बीएससी की 1160, एलएलबी की 320, बीकॉम ऑनर्स की 600, बीबीए में आईबी के 60 सीट, एमकॉम की 60, एप्लायड इकनॉमिक्स की 60, एमएससी फिजिक्स की 30 सीटें हैं।

एमएसी केमिस्ट्री की 30, एमएससी बॉटनी की 50, एमए अंग्रेजी की 50, एमए समाजशास्त्र की 50, एमए हिंदी की 60 और बीपीएड में 50 सीटें हैं। इसके अलावा सेल्फ फाइनेंस सीटें भी हैं।

कोर्स सीट
बीए 1080
बीकॉम 1080
बीएससी 840
बीबीए 60
लॉ 320
बीकॉम ऑनर्स 60
एमएससी 90
एमकॉम 120
एमए 210
आवेदन शुल्क 1000
ऑफिशियल वेबसाइट www.jnpg.org

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 26 अप्रैल से दाखिले शुरू होंगे।

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 26 अप्रैल से दाखिले

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.बिना राय में बताया कि बीए की 400 सीट, बीकॉम की 240 सीट हैं।एमए में इंग्लिश के लिए 60 सीट,एजुकेशन के लिए 40, जियोग्राफी के लिए 40 और पॉलिटिकल साइंस के लिए 50 सीट हैं।

IT कॉलेज में 22 अप्रैल से आवेदन शुरू

लखनऊ के IT कॉलेज की प्रिंसिपल पैंजी सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होनी थी पर कुछ कारणों से इसमें देरी हुई है। अब 22 अप्रैल से दाखिले की शुरुआत हुई है। फॉर्म ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन माध्यम से भी भरे जा रहे।

यहां ऑनलाइन करना होगा अप्लाई

सुभाष कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा।

कोर्स सीट/शुल्क
बीए 600 सीट
बीकॉम 100 सीट
बीएससी 120 सीट
बीबीए रिटेल 30 सीट
आवेदन शुल्क 500

DDU के लिए भी पहले कराना होगा LURN रजिस्ट्रेशन

DDU के प्राचार्य प्रो.रमेशचंद्र वर्मा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में तैयारी पूरी कर ली गई है। छात्राएं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर काउंसलिंग के बाद कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगी।

यहां भी चल रहे दाखिले

अलीगंज के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कॉलेज, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कॉलेज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (DDU) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम, महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (BSNV) और शिया पीजी कॉलेज में स्टूडेंट्स आज यानी सोमवार से प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। जबकि IT कॉलेज में 22 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई

कोर्स सीट
बीकॉम 100 सीट
बीएससी 80 सीट
बीए 430 सीट
शुल्क 400 रुपए

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News