Kisan Andolan: मोदी को कहें किसानों की मांगें मान लें… मैं अनशन खत्म कर दूंगा, डल्लेवाल से मिले SKM नेता h3>
खन्नौरी बार्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलते एसकेएम के किसान नेता।
– फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
खनौरी मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 46वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने बताया कि वीरवार को हुए मेडिकल टेस्टों की रिपोर्ट जल्द मिलने की संभावना है। इसके बाद उन रिपोर्ट्स को जनता के साथ साझा करेंगे। वहीं डल्लेवाल अभी भी अनशन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। डल्लेवाल ने कहा कि मोदी को कहें, किसानों की मांगें मान लें अनशन खत्म कर दूंगा।
Trending Videos