Kiran Navgire: टी20 में 162 रनों की पारी, 18 गेंदों पर फिफ्टी, जानें कौन हैं भारतीय टीम में शामिल की गईं किरण नवगीरे

252
Kiran Navgire: टी20 में 162 रनों की पारी, 18 गेंदों पर फिफ्टी, जानें कौन हैं भारतीय टीम में शामिल की गईं किरण नवगीरे


Kiran Navgire: टी20 में 162 रनों की पारी, 18 गेंदों पर फिफ्टी, जानें कौन हैं भारतीय टीम में शामिल की गईं किरण नवगीरे

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। 10 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 18 से वनडे के मुकाबले होंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में 27 साल की बल्लेबाज किरण नवगीरे (Kiran Navgire) को पहली बार शामिल किया गया है। वह पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल की पारियां खेल रही हैं। इसी वजह से टीम इंडिया में एंट्री मिली है।

कौन हैं किरण नवगीरे?
दाएं हाथ की बल्लेबाज किरण नवगीरे नागालैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं। वह मूल रूप से महाराष्ट्र की हैं। उन्होंने पहले महाराष्ट्र के लिए डेब्यू किया था। कोरोना के बाद जब क्रिकेट के मुकाबले खेले जाने लगे तो उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। तब नवगीरे को पता चला कि नागालैंड को गेस्ट खिलाड़ियों की जरूरत है। उन्होंने आवेदन किया और उनका चयन हो गया।

सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में तूफानी खेल
सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में किरण नवगीरे ने तूफानी खेल दिखाया था। उन्होंने अप्रैल-मई में हुए टूर्नामेंट में 7 मैचों में 525 रन बनाए। थे। इस दौरान उनका औसत 131.25 और स्ट्राइक रेट 172.69 रहा। उनकी सबसे बड़ी पारी 162 रनों की थी। 76 गेंदों पर उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के शामिल थे। वह भारत के लिए टी20 में 150 का स्कोर बनाने वाली पहली क्रिकेटर हैं। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी।

2022 महिला टी20 चैलेंज में वह वेलोसिटी टीम का हिस्सा थीं। ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 69 रन बनाए थे। उन्होंने 25 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की थी और यह महिला आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी भी थी। इन्हीं प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है।

एथलीट बनने का था सपना
महाराष्ट्र की किरण नवगीरे अपने राज्य की टॉप एथलीट में गिनी जाती थीं। उन्होंने जेवलिन थ्रो और 4×100 मीटर रिले में कई मेडल जीते थे। 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। उनके छक्के से किरण इतनी प्रेरित हुईं कि उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला किया।

INDW vs ENGW: इंग्लैंड दौरे के लिए महिला टीम का ऐलान, झूलन गोस्वामी की वापसी तो एक नया चेहरा भी हुआ शामिलKevin O Brien retires: वर्ल्ड कप में जड़ी थी सबसे तेज सेंचुरी, फिर भी टीम से किया गया बाहर, अब संन्यास को हुआ मजबूरHemu Adhikari: लोहे के जिगर वाला क्रिकेटर, जिसने वर्ल्ड वॉर-2 में संभाला था मोर्चा, इंडियन आर्मी की शान थे



Source link