Khesari Lal Yadav और Kajal Raghavani की फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का First Look मचा रहा धमाल

751
Khesari Lal Yadav और Kajal Raghavani की फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का First Look मचा रहा धमाल

नई दिल्ली: अभय सिन्हा एंड इजमाईट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ (Dulhin Wahi Jo Piya Man Bhaye) का फर्स्ट लुक नए साल में जारी कर दिया गया. इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही जारी किया जाएगा. फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), मधु शर्मा और पद्म सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के जारी पोस्टर के एक भाग में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी के साथ और दूसरे भाग में मधु शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं.

खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghavani) की जोड़ी वाली इस फिल्म का फर्स्ट लुक बताता है कि यह रोमांटिक फिल्म होने वाली है, जबकि नाम से पता चलता है कि यह सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है.

फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ के निमार्ता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर अफताब हैं. फिल्म के लेखक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. लंबे समय बाद एक बार फिर से रजनीश मिश्रा किसी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

फिल्म के निमार्ताओं ने बताया कि इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग लंदन में की गई है. बीते साल कोरोना की वजह से फिल्म एक साल आगे चली गई, लेकिन अब फिल्म भव्य पैमाने पर रिलीज की जाएगी.

Source link