KGMU में अवैध निर्माण की पहचान शुरू: 6 महीने में अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएंगे, पॉलिटिकल एप्रोच से मिले फायदे की जांच होगी – Lucknow News

2
KGMU में अवैध निर्माण की पहचान शुरू:  6 महीने में अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएंगे, पॉलिटिकल एप्रोच से मिले फायदे की जांच होगी – Lucknow News

KGMU में अवैध निर्माण की पहचान शुरू: 6 महीने में अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएंगे, पॉलिटिकल एप्रोच से मिले फायदे की जांच होगी – Lucknow News

KGMU में दो दिन लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। मजार की आड़ में दुकान और झुग्गियां डेवलप कर ली गईं। इन्हें तोड़ने के बाद KGMU प्रशासन अब परिसर में बने सभी अवैध निर्माण को हटाने की तैयारी कर रहा है।

.

इसके लिए परिसर में कई जगहों पर पहचान भी शुरू कर दी गई है। KGMU में करीब 7 जगहों पर परिसर में अवैध निर्माण की शिकायत KGMU प्रशासन को आई है। इसमें खदरा, RNC, ट्रॉमा सेंटर, MRI बिल्डिंग के पास सहित अन्य जगहें हैं।

पॉलिटिकल एप्रोच से मिले टेंडरों की होगी जांच

KGMU में कई ऐसी कैंटीन का संचालन किया जा रहा है, जिनका आवंटन सिर्फ 1 साल के लिए हुआ था। यह निर्धारित समय के लिए था, लेकिन निर्धारित समय खत्म होने के बाद भी इन कैंटीनों का संचालन परिसर में पॉलिटिकल एप्रोच के चलते किया जा रहा है।

इसमें यहां के विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। KGMU प्रशासन अब परिसर में चल रही कैंटीनों की स्क्रुटनी भी करने की तैयारी में है। इसमें पहचान की जाएगी कि कौन सी कैंटीन मानकों के अनुसार सही है, कौन सी नहीं।

26 और 27 अप्रैल को लगातार अतिक्रमण हटाया गया।

जल्द ही इसके लिए नोटिस भी जारी किया जा सकता है। इन कैंटीनों का संचालन कितनी जगह पर हो रहा है,इसकी भी पहचान की जाएगी। क्योंकि KGMU प्रशासन को शिकायत मिली है कि तय मानकों के बावजूद कैंटीन का संचालन अधिक जगह और किया जा रहा है।

सुरक्षा के मद्देनजर बरती जा रही सख्ती

KGMU के डॉक्टर्स और कर्मचारियों का कहना है कि परिसर में कई जगहों पर अवैध ढंग से पक्के मकान बना दिए गए। यहां पर अवैध गतिविधि का संचालन होता है। इसके कारण डॉक्टर्स, मरीज और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा का खतरा बना रहता है।

ऐसे में KGMU प्रशासन को इसे खाली कराना चाहिए। ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं, यूनिवर्सिटी में चल रही कैंटीनों में बनने वाले खाने की गुणवत्ता की जांच भी कराई जाएगी। ताकि क्वालिटी सुनिश्चित हो सके।

कुछ दीवारें मजदूरों को लगाकर गिराई गईं।

कुलपति के निरीक्षण के बाद लैंड यूज पर होगा फैसला

केजीएमयू की कुलपति सोनिया नित्यानंद और अन्य अधिकारी आज अवैध निर्माण ध्वस्त करने वाली जगह का निरीक्षण करेंगे। करीब 23,000 स्क्वायर फीट से अधिक जमीन KGMU प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।

यहां पर मेडिकल मैनेजमेंट से जुड़ा सेंटर बनाने की जानकारी फिलहाल सामने आ रही है। हालांकि, स्टोर रूम बनाने पर भी चर्चा चल रही है। फिलहाल KGMU की कुलपति इसपर अंतिम फैसला लेंगी।

……………………………………

यह खबर भी पढ़ें

लखनऊ के KGMU में बुलडोजर से मदरसा ढहाया:12 दुकानें और 40 झुग्गियां तोड़ीं, मजार छोड़ी; प्रशासन बोला- हर अतिक्रमण गिरेगा

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में रविवार को लगातार दूसरे दिन अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब 9 घंटे तक कार्रवाई चली। यहां अवैध रूप से 2 साल से मदरसा चल रहा था। उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

12 दुकानें और 40 झुग्गियां भी तोड़ी गईं। मजार से सटकर बने अन्य अवैध निर्माण भी तोड़े गए। नगर निगम की टीमों ने मलबा हटाया। ये अवैध निर्माण जिस मजार के आसपास थे, उसकी देखरेख करने वाले अतीक अहमद ने बताया- 646 साल पुरानी मजार को सुरक्षित छोड़ दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News