KGF Chapter 2 के आगे शाहिद कपूर की Jersey ने टेके घुटने, 3 दिनों में 14 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्‍म

158
KGF Chapter 2 के आगे शाहिद कपूर की Jersey ने टेके घुटने, 3 दिनों में 14 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्‍म

KGF Chapter 2 के आगे शाहिद कपूर की Jersey ने टेके घुटने, 3 दिनों में 14 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्‍म

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म ‘जर्सी’ (Jersey Movie) की सारी कोश‍िशें धरी की धरी रह गई हैं। गौतम तिन्ननुरी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने यश स्‍टारर ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ से क्‍लैश टालने के लिए अपनी रिलीज एक हफ्ते पोस्‍टपोन कर दी थी। लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर ‘मॉन्‍सटर’ बनकर आए रॉकी की कहानी का क्रेज ऐसा है कि ‘जर्सी’ तीन दिनों में अपने पहले वीकेंड में 14 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी है। जबकि दूसरी ओर, KGF: Chapter 2 ने 11 दिनों में 300 करोड़ रुपये से अध‍िक कमाई कर ली है। यही नहीं, रविवार को वीकेंड (Jersey First Weekend Box Office Collection) पर जहां ‘जर्सी’ की कमाई रिलीज के तीसरे दिन सिर्फ 5.15 करोड़ रुपये रही है, वहीं हिंदी वर्जन से प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी ‘केजीएफ 2’ ने 23 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ के लिए कमाई के ये आंकड़े परेशानी वाले इसलिए हैं कि फिल्‍म ने शनिवार को भी 5 करोड़ रुपये की ही कमाई थी। यानी रविवार को वीकेंड होने के बावजूद फिल्‍म की कमाई में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई।

केजीएफ 2 की धुआंधार कमाई के आगे ‘जर्सी’ हुई धुआं धुआं
‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर जैसे सितारे हैं। फिल्‍म के लिए दुखद खबर यह है कि महाराष्‍ट्र, गुजरात और मध्‍य प्रदेश से फिल्‍म की कमाई निराश करने वाली है। फिल्‍म जो कुछ कमा भी रही है, उसका बड़ा हिस्‍सा दिल्‍ली-एनसीआर और पंजाब से है। जबकि दूसरी ओर, ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ देश के हर सर्किट में धुआंधार कमाई कर रही है। यही कारण है कि 11 दिन में जहां ‘केजीएफ 2’ ने हिंदी वर्जन से 300 करोड़ से अध‍िक और देशभर में 622 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है, वहीं अपने पहले तीन दिनों में ‘जर्सी’ 13.90 करोड़ रुपये के आंकड़े पर आकर सिमट गई है।

‘जर्सी’ के लिए कांटों भरा है आगे का सफर
‘जर्सी’ के लिए आगे का सफर कांटों भरा होने वाला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्‍म रिलीज के साथ ही बुरी तरह फिसल गई है। अमूमन किसी भी फिल्‍म की कमाई पहले वीकेंड में बहुत कुछ कह जाती है। क्‍योंकि इसके बाद पहले सोमवार को कामकाजी दिन शुरू होने के साथ में फिल्‍म की कमाई में गिरावट आती है। ‘जर्सी’ ने अपने पहले वीकेंड में ही फ्लैट बिजनस किया है। यानी फिल्‍म की कमाई का ग्राफ बहुत बढ़ता हुआ नहीं दिखा है। ऐसे में सोमवार से फिल्‍म का हाल क्‍या होने वाला है, यह अंदाजा लगाया जा सकता है।

KGF 2 हिंदी में 300 करोड़ के पार, 11 दिन में 860 करोड़ कमाकर ‘मॉन्सटर’ ने मचाया हाहाकार
सोमवार को ‘जर्सी’ का हाल होगा और भी बुरा?
‘जर्सी’ को बॉक्‍स ऑफिस पर टिके रहने के लिए सोमवार से जोर लगाना होगा। लेकिन यह असंभव है। जिस तरह से सोमवार को सुबह के शोज में थ‍िएटर्स में गिने-चुने दर्शक ‘जर्सी’ देखने पहुंचे हैं, आंकलन यही है कि फिल्‍म चौथे दिन पहले सोमवार को 1-1.5 करोड़ रुपये के आसपास बिजनस करेगी।

KGF 2 की सक्सेस पार्टी में दिखा यश का सिग्नेचर स्टाइल, साउथ स्टार के लुक से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
क्‍या है शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ की कहानी
‘जर्सी’ साल 2019 में इसी नाम से बनी गौतम तिन्ननुरी की ही साउथ इंडियन फिल्‍म का रीमेक है। कहानी एक 36 साल के एक्‍स क्रिकेटर की कहानी है। एक ऐसा इंसान जो काबिल होने के बावजूद खुद से हार गया है। फिल्‍म एक स्‍पोर्ट्समैन के साथ ही एक बाप-बेटे की भी कहानी है। जिंदगी से निराश और हताश हो चुका एक पिता कैसे अपने बेटे की आंखों की चमक बनाए रखने के लिए खुद से लड़ता है। कैसे वह खुद को बेटे की नजर में हीरो बनाए रखने के लिए नई शुरुआत करता है, फिल्‍म इसी की बानगी है।

हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही- KGF 2 की सक्‍सेस के बाद Kiccha Sudeep का विवादास्‍पद बयान
फर्स्‍ट वीकेंड में शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ की कमाई का हाल-
शुक्रवार, 22 अप्रैल – 3.75 करोड़ रुपये
शनिवार, 23 अप्रैल – 5 करोड़ रुपये
रविवार, 24 अप्रैल – 5.15 करोड़ रुपये



Source link