KGF: Chapter 2 की छठे दिन कमाए 37 करोड़, मंगलवार को कमाई गिरी पर ‘रॉकी’ ने नहीं टेके हैं घुटने

196
KGF: Chapter 2 की छठे दिन कमाए 37 करोड़, मंगलवार को कमाई गिरी पर ‘रॉकी’ ने नहीं टेके हैं घुटने


KGF: Chapter 2 की छठे दिन कमाए 37 करोड़, मंगलवार को कमाई गिरी पर ‘रॉकी’ ने नहीं टेके हैं घुटने

KGF: Chapter 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह दहाड़ रही है। फिल्म की कमाई दोगुनी तेजी से बढ़ रही है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई ऐक्टर यश (actor Yash) स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने पहले पांच दिनों में 215 करोड़ की कमाई की। लेकिन मंगलवार को इस फिल्म ने 37.26 करोड़ कमाए। इस तरह अब फिल्म के हिंदी वर्जन से 6 दिनों में कुल कमाई 234.50 करोड़ और पांच दिन में वर्ल्डवाइड (KGF box office) कमाई 625.12 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के हिंदी वर्जन ने छठे दिन 19 करोड़ की कमाई कर नए हफ्ते की अच्छी शुरुआत की। हालांकि इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को हिंदी वर्जन से हुई कमाई की तुलना में मंगलवार के बिजनस में 25 पर्सेंट तक की गिरावट आई। बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर पकड़ अच्छी बनी हुई है।

पहले मंगवार को KGF 2 की कमाई
प्रशांत नील की इस फिल्म ने अन्य भाषाओं में भी ठीक-ठाक बिजनस किया। कर्नाटक में ‘केजीएफ: 2’ ने 6 करोड़ रुपये के आसपास कमाए, वहीं हैदराबाद-निजाम सर्किट में इसकी कमाई 5.60 करोड़ रही। जबकि केरल में KGF: Chapter 2 की ग्रॉस कमाई 4.50 के करीब और तमिलनाडु में 6 करोड़ के आसपास रही। इस तरह पहले मंगलवार को सभी वर्जन की कमाई देखी जाए तो ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ ने 37.26 करोड़ कमाए हैं। वहीं इसके सिर्फ हिंदी वर्जन की 6 दिनों कमाई अब 234.50 करोड़ हो गई है।
Box Office पर 5वें दिन KGF: Chapter 2 ने ला दी तबाही, पर्वत जैसे यूं खड़ा है, हद से ज्‍यादा ये येड़ा है…
‘केजीएफ 2’ बनेगी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म?
जिस रफ्तार से ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है, उसके हिसाब से यह पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन से ही 250 करोड़ की कमाई कर लेगी। पूरी संभावना है कि KGF: Chapter 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म में यश ‘रॉकी भाई’ बनकर स्क्रीन के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर जो सैलाब लाए हैं, उसके आगे सब फेल नजर आ रहे हैं। फिल्म का जलवा कायम है। मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी KGF: Chapter 2 को 4 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था।

5 दिनों में KGF 2 की वर्ल्डवाइड कमाई
फिल्म ने 5 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 625.12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। KGF: Chapter 2 ने रिलीज वाले दिन यानी ओपनिंग डे पर हिंदी में 53.95 करोड़ की कमाई की थी। वहीं फिल्म के सभी वर्जन्स की कमाई मिलाकर ओपनिंग डे का आंकड़ा 134 करोड़ से अधिक पहुंच गया था।
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 4: तूफान नहीं सुनामी है KGF 2, चार दिनों में ही कमाई 551 करोड़ पार, टूटेगा RRR का रेकॉर्ड?
KGF: Chapter 2 के हिंदी वर्जन से 6 दिनों की कमाई-
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 53.95 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 45.00 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 40.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 50.00 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, सोमवार, 18 अप्रैल- 25.57 करोड़ रुपये
छठा दिन, मंगलवार, 19 अप्रैल- 19 करोड़ रुपये

KGF: Chapter 2 की 5 दिन में वर्ल्‍डवाइड कमाई-
पहला दिन, गुरुवार, 14 अप्रैल- 165.37 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शुक्रवार, 15 अप्रैल- 139.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार, 16 अप्रैल- 115.08 करोड़ रुपये
चौथा दिन, रविवार, 17 अप्रैल- 132.13 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, सोमवार, 18 अप्रैल- 73.29 करोड़ रुपये

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 1: ‘केजीएफ 2’ ने पहले दिन कमाए बंपर 134.5 करोड़, ओ‍पनिंग डे पर ही ‘वॉर’ और ‘बाहुबली 2’ का तोड़ डाला रेकॉर्ड
KGF: Chapter 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्‍स ऑफिस पर Monster की तरह गरज रही है KGF 2, दूसरे दिन भी छप्‍पर फाड़कर हुई कमाई
पहले मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई
‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की पहले मंगलवार को हिंदी वर्जन में 19 करोड़ की कमाई रही। अब तक रिलीज के पहले मंगलवार को जिन फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है, उनमें KGF: Chapter 2 अभी टॉप-10 में भी नहीं है। लिस्ट में वह 13वें नंबर पर है।

पहले मंगवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं-

1. बाहुबली (हिंदी)- 29.78 करोड़
2. सिंबा- 27.93 करोड़
3. वॉर- 27.13 करोड़
4.किक- 26.82 करोड़
हाउसफुल 4- 24.07 करोड़
दंगल- 22.39 करोड़
संजू- 21.62 करोड़
टाइगर जिंदा है- 21.60 करोड़
कृष 3- 21.33 करोड़
बजरंगी भाईजान- 20.78 करोड़
पीके- 19.87 करोड़
टॉइलेट एक प्रेम कथा- 19.23
KGF: Chapter 2- 19 करोड़
धूम 3- 18.75 करोड़
द कश्मीर फाइल्स- 17,89,00,000
एयरलिफ्ट-17.63 करोड़
कबीर सिंह- 16.34 करोड़
गुड न्यूज- 15.56 करोड़
दबंग 3- 15.27 करोड़
RRR 15,22,00,000 करोड़



Source link