KGF 2 Release Date: अरे ये क्या! फिर बदली रिलीज डेट, इस खास मौके पर करेगी धमाका

757
KGF 2 Release Date: अरे ये क्या! फिर बदली रिलीज डेट, इस खास मौके पर करेगी धमाका

KGF 2 Release Date: अरे ये क्या! फिर बदली रिलीज डेट, इस खास मौके पर करेगी धमाका

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगातार अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से सिनामाघर बंद हैं, शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी रुका हुआ है. इस कारण फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टालने को मजबूर हैं. इसी के चलते कन्नड़ स्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट में भी लगातार बदलाव किए जाने की बात सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो एक बार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है.

ऐसी है मेकर्स की प्लानिंग

सहियोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार बीते दिन सामने आई रिलीज डेट पर संशय है. यानी अब फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) न तो जुलाई में रिलीज होगी और न ही 9 सितंबर को, फिल्म की रिलीज को और आगे के लिए टाल दिया गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल किसी खास मौके पर रिलीज होगी. एक सूत्र के अनुसार फिल्म मेकर्स को खास मौके का इंतजार है. फिल्म को किसी त्योहार के समय रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है ताकि इसकी कमाई पर कोई असर न पड़े.

दिवाली पर किया जा सकता है रिलीज

माना जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स इस साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) को दिवाली पर रिलीज कर सकते हैं. ऐसा करने से फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलेगा, जिससे कमाई पर असर नहीं पड़ेगा. साथ ही कोरोना के हालात भी तब तक सुधरने की उम्मीद है. ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है. मेकर्स का यही प्लान है कि फिल्म को तब रिलीज किया जाए थियेटर्स में भारी संख्या में लोग फिल्म को देखने पहुंचे. बता दें, बीते दिन ही खबर सामने आई थी कि फिल्म को 9 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. वैसे मेकर्स ने अपनी ओर से रिलीज पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. आखिरी बार मेकर्स ने 16 जुलाई की तारीख तय की थी, जिस पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है.

पहले पार्ट को भी लोगों ने किया पसंद

बता दें, ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है. ऐसे में फैंस को कन्नड़ स्टार यश की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसका पहना भाग भी लोगों को खूब पसंद आया था. बाहुबली की तरह ही केजीएफ चैप्टर 1 को भी फैंस ने खूब पसंद किया था और पूरे देश में फिल्म के चर्चे थे. अब केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म को भी पैन इंडिया 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या मुख्यमंत्री अपने राज्य से income tax को हटा सकता है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link