Kerala election Result LIVE : चल रही डाक मतों की काउंटिंग… 78 पर एलडीएफ आगे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी चल रहे पीछे

168
Kerala election Result LIVE : चल रही डाक मतों की काउंटिंग… 78 पर एलडीएफ आगे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी चल रहे पीछे


Kerala election Result LIVE : चल रही डाक मतों की काउंटिंग… 78 पर एलडीएफ आगे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन भी चल रहे पीछे

हाइलाइट्स:

  • केरल में विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग की काउंटिंग शुरू
  • केरल में काउंटिंग के लिए बनाए गए 633 सेंटर
  • मेट्रो मैन ई श्रीधरन और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी हैं चुनाव मैदान में
  • एग्जिट पोल्स ने एलडीएफ की सरकार बनने का किया है दावा

कोच्चि
दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव हुए थे। कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत मतगणना शुरू होने जा रही है। राजनीतिक दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, बीजेपी के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं।

केरल में वोटो की गिनती डाक मतों से हुई। जारी रुझानों से पता चलता है कि 87 निर्वाचन क्षेत्रों में, सत्तारूढ़ वाम दल 50 सीटों पर आगे चल रही हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ 36 और भाजपा एक सीट पर आगे है।

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती के बाद तय हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। सरकार दुबारा एलडीएफ की बनेगी या यूडीएफ के सिर पर सत्ता का ताज सजेगा। मतगणना के लिए रविवार को कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजनीतिक दलों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।

957 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
केरल में 140 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, उनकी कैबिनेट के 11 सदस्य, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम्मन चांडी, भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन, ‘मेट्रोमैन’ ई. श्रीधरन और पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अलफोंस सहित 957 उम्मीदवार मैदान में हैं।

दोपहर बाद ही साफ हो जाएगी तस्वीर
सभी एक्जिट पोल और चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में केरल के सत्तारूढ़ गठबंधन की जीत का अनुमान जताया गया है लेकिन विपक्षी यूडीएफ ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। फिलहाल काउंटिंग के बाद फैसला आ जाएगा। कहा जा रहा है कि केरल में किसकी सरकार बनेगी इसका लेकर तस्वीर दोपहर बाद साफ हो जाएगी।

633 मतगणना केंद्र बनाए गए
पांचों चुनावी राज्यों में कुल 2,364 केन्द्रों में मतगणना हो रही है। साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1,002 थी। इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए आयोग ने मतगणना केन्द्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की है। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 1,113 केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां 633 मतगणना केंद्रों पर मतगणना होगी।

काउंटिंग के लिए बैठे लोग



Source link