KDA के फ्लैट खरीदने की जगह सरेंडर कर रहे लोग: 12 योजनाओं में 7 महीने में 25 फ्लैट बिके जबकि 27 आवंटियों ने कर दिया सरेंडर, – Kanpur News

8
KDA के फ्लैट खरीदने की जगह सरेंडर कर रहे लोग:  12 योजनाओं में 7 महीने में 25 फ्लैट बिके जबकि 27 आवंटियों ने कर दिया सरेंडर, – Kanpur News

KDA के फ्लैट खरीदने की जगह सरेंडर कर रहे लोग: 12 योजनाओं में 7 महीने में 25 फ्लैट बिके जबकि 27 आवंटियों ने कर दिया सरेंडर, – Kanpur News

जवाहरपुरम योजना में बड़ी संख्या में खाली पड़े हैं फ्लैट।

कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए फ्लैटों की सेल पूरी तरह ठप हो गई है। इन योजनाओं से लोगों को मोह पूरी तरह भंग हो गया है। बीते 7 माह की बात करें तो 25 फ्लैट लोगों ने खरीदे, जबकि 27 आवंटियों ने फ्लैट सरेंडर कर दिए। शताब्दी नगर और जवाहरपुरम में बना

.

27 आवंटियों ने फ्लैट किए सरेंडर केडीए के विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े फ्लैट के मुताबिक 12 योजनाओं में बने रिक्त फ्लैट के आंकड़े चौकाने वाले हैं। जून 2024 से दिसंबर 2024 के बीच 7 महीने में इन योजनाओं में केडीए ने 25 फ्लैट बेचें हैं। जबकि 27 आवंटियों ने फ्लैट को सरेंडर कर दिया। जून 2024 में हुई बोर्ड बैठक और दिसंबर के अंत तक के डाटा से यह बात सामने आई है।

शताब्दी नगर योजना में भी बड़ी संख्या में फ्लैट खाली पड़े हैं।

4 हजार से ज्यादा फ्लैट खाली पड़े जून 2024 में केडीए की 140वीं बोर्ड बैठक में केडीए ने जानकारी दी थी कि उनकी अलग-अलग 12 योजनाओं में बने 11176 फ्लैट में 7292 फ्लैट बिक चुके हैं। योजना में बने फ्लैट बेचने के लिये अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से सिग्नेचर ग्रींस को छोड़कर बाकी फ्लैट के दाम पूरे वित्तीय वर्ष के लिये फ्रीज कर दिये ताकि लोग फ्लैट को खरीदने आगे आएं।

सिग्नेचर ग्रींस सबसे सफल केडीए ने सिग्नेचर ग्रींस में 7 से 8 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की। जबकि अन्य आवासीय योजनाओं में खाली पड़े फ्लैटों के दाम यथावत रखे।

लुभावने ऑफर के तहत इन योजनाओं में EWS फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत जमा करने और उससे बड़े सभी फ्लैट का कब्जा 50 प्रतिशत धन जमा करने पर कब्जा देने की स्कीम निकाली, लेकिन यह जद्दोजहद भी काम नहीं आई।

फ्लैट की बिक्री बढ़ने की बजाय घट गई दिसंबर अंत में रिक्त भवनों की नई सूची में सामने आया कि यहां अलग-अलग योजनाओं में 25 फ्लैट बिक सके। जबकि कई योजनाओं में पंजीकरण के बाद भी 27 लोगों ने फ्लैट सरेंडर कर दिये। जिससे केडीए के कुल रिक्त फ्लैटों की संख्या घटने के बजाय और बढ़ गई है।

3 योजनाओं में एक भी फ्लैट नहीं बिके कल्याणपुर बिठूर रोड पर बनी केडीए हाईट योजना में जून से दिसंबर के बीच एक भी फ्लैट नहीं बिके हैं। जारी सूची के अनुसार जून में यहां 36 फ्लैट खाली थे, आज भी इनकी समस्या 36 है।

केडीए की ज्यादातर योजनाओं में बने फ्लैट खाली पड़े हैं।

इसी तरह जवाहरपुरम सेक्टर 6 में बने प्रगति इन्क्लेव में भी जून 2024 में 271 फ्लैट खाली थे, जिसकी संख्या आज भी वही है। इसी तरह जवाहरपुरम में बने एकता इन्क्लेव में भी 7 महीने में एक फ्लैट नहीं बिका है। जून में यहां 1653 फ्लैट खाली थे जिनकी संख्या जस की तस है।

केडीए उपाध्यक्ष ने मांगी थी जानकारी केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने लेखाकार और योजना को देख रहे लिपिकों, बल्कसेल कर्मचारियों से पिछले दिनों योजनाओं में खाली पड़े भवनों की जानकारी मांगी थी। जिस पर दिसंबर के आखिरी में कर्मचारियों ने जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News