KBC 13: रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा इस देशभक्त से जुड़ा सवाल, जानते हैं जवाब?

445
KBC 13: रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा इस देशभक्त से जुड़ा सवाल, जानते हैं जवाब?

KBC 13: रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा इस देशभक्त से जुड़ा सवाल, जानते हैं जवाब?

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) जल्द ही टीवी पर लौट रहा है। अमिताभ बच्चन के इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन (KBC 13 Registration) प्रॉसेस 10 मई से शुरू हो चुका है। सोमवार रात को 9 बजे अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 13’ के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहला सवाल (KBC 13 Registration first question and answer)पूछा।

यह सवाल था: (KBC 13 Registration first question)
किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?
A. शहीद भगत सिंह
B. नेता जी सुभाष चंद्र बोस
C. चंद्रशेखर आज़ाद
D. मंगल पांडे

इस सवाल का सही जवाब B. नेता जी सुभाष चंद्र बोस है जवाब आज रात यानी 11 मई को रात 9 बजे तक भेजे जा सकते हैं।

पढ़ें: ‘KBC 13’ में हिस्सा लेने के लिए बहुत जरूरी हैं ये 3 चीजें, जानें कैसे पहुंच सकते हैं हॉट सीट तक

जवाब देने के लिए ऐसे करें रजिस्टर (How to register for KBC 13)

इस सवाल का जवाब देने और रजिस्ट्रेशन करने के लिए सोनी लिव Sonyliv वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा या फिर एसएमएस के जरिए जवाब देना होगा।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Sonyliv ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर सोनी लिव की ऑफिशल वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करें और केबीसी वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन वाला वह सवाल आएगा, जो अमिताभ बच्चन ने पूछा है। इसका जवाब देना है। इसमें एक फॉर्म भी आएगा, जिसमें कुछ पर्सनल डीटेल मांगी जाएंगी। उस फॉर्म को भरके सब्मिट कर दीजिए।
  • सब्मिट के बाद एक मेसेज लिखा आएगा- Thank you for completing your KBC registration.

SMS के जरिए रजिस्टर और जवाब देने का तरीका (How to send SMS for KBC 13 questions)
Sonyliv ऐप के अलावा ‘केबीसी 13’ के रजिस्ट्रेशन वाले सवाल का जवाब SMS के जरिए भी दिया जा सकता है।

इसके लिए सवाल का जवाब इस फॉर्मेट- KBC, Option A, B, C या D, Age, Gender.

BSNL, Airtel, Jio, IDEA and Vodafone के सब्सक्राइबर्स अपने रजिस्ट्रेशन वाले सवाल का जवाब SMS के जरिए 509093 पर भेज सकते हैं। जियो सब्सक्राइबर्स के लिए यह सर्विस फ्री है।

जो भी लोग इस रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में चुने जाएंगे उन्हें स्क्रीनिंग राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

यह भी पढ़े:शरीर में इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाए?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link