Kavita Kaushik ने लगाई Sonu Sood के फैंस को लताड़, इस काम को बताया बेवकूफी की हद
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस द्वारा सोनू की तस्वीर पर दूध चढ़ाए जाने का विरोध किया है. कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने फैंस द्वारा इस तरह दूध बर्बाद किए जाने की निंदा की है. बता दें कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनू सूद (Sonu Sood) के फैंस उनकी तस्वीर पर हार चढ़ाकर उसे दूध से नहलाते नजर आ रहे थे.
दूध चढ़ाना बेवकूफी भरा काम
एक्टर ने इस वीडियो को रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि मैं आपका आभारी हूं. कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अब उसी वीडियो को रीट्वीट करते हए लिखा, ‘हम सोनू सूद (Sonu Sood) से प्यार करते हैं और उसकी निस्वार्थ सेवा के लिए राष्ट्र हमेशा उसका कर्जदार रहेगा, लेकिन मुझे भरोसा है कि खुद सोनू सूद (Sonu Sood) भी दूध बरबाद करने के इस बेवकूफी भरे और अप्रेरणादायक काम से खुश नहीं होंगे.’
We love @SonuSood and the nation will be indebted to him forever for his selfless acts, but I’m sure even Sonu will be unhappy with this foolish and uninspiring act of wasting milk in times where people are dying of hunger.. why are we so extra always with everything ??!! pic.twitter.com/liGuYuIYHt
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) May 20, 2021
लोग भूख से मर रहे हैं
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने लिखा, ‘जहां लोग भूख से मर रहे हैं वहां हम हर काम को करने में कुछ कदम ज्यादा ही आगे क्यों चले जाते हैं?’ बता दें कि साउथ में अक्सर सेलेब्रिटीज और सुपरस्टार्स के पोस्टर्स को दूध से नहला कर उसके प्रति अपना प्यार प्रकट करते हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) के इस वीडियो में भी पोस्टर के पीछे खड़े दो लोग उस पर दूध चढ़ा रहे हैं.
Humbled https://t.co/aQPOskdHgz
— sonu sood (@SonuSood) May 20, 2021
लॉकडाउन में हीरो बने सोनू
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. बता दें कि पहले लॉकडाउन में जब पूरा देश बंद था तब सोनू सूद (Sonu Sood) ने लाखों लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में मदद की थी. इसमें सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी मजदूरों को हुआ था. तब से लेकर अभी तक सोनू सूद (Sonu Sood) अलग-अलग तरह से लोगों की मदद करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Sonu Sood से लड़की ने की बॉयफ्रेंड दिलाने की मांग, तुरंत ऐसे पूरी हुई डिमांड
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.