सोनू सूद के फैन्स पर भड़कीं कविता कौशिक, कहा- मूर्खों, लोग मर रहे और तुम दूध बर्बाद कर रहे हो
कविता बोलीं- इससे सोनू सूद भी खुश नहीं होंगे
कविता कौशिक का गुस्सा दूध की बर्बादी पर है। उनका कहना है कि ऐसे वक्त में जब लोगों को खाने के लिए दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है, वहां इस तरह दूध की बर्बादी मूर्खता है। कविता ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि इस काम से सोनू सूद भी बहुत खुश नहीं हुए होंगे। कविता ने फैन्स की इस हरकत को असंवेदनशील भी बताया है।
‘सोनू सूद के कार्यों का कर्जदार रहेगा देश’
अपने ट्वीट में कविता कौशिक लिखती हैं, ‘हम सोनू सूद से प्यार करते हैं और यह राष्ट्र उनके निस्वार्थ काम के लिए हमेशा कर्जदार रहेगा, लेकिन मुझे यकीन है कि ऐसे समय में जब लोग भूख से मर रहे हैं, सोनू सूद भी दूध बर्बाद करने के इस मूर्खतापूर्ण और प्रेरणाहीन काम से नाखुश होंगे… हम हमेशा सब कुछ में इतना ऐक्स्ट्रा (अतिरिक्त) क्यों करते हैं ??!!’
सोनू सूद ने विनम्रता के साथ जोड़ लिए हाथ
हालांकि, दूसरी ओर जब सोनू सूद की नजर इस वीडियो पर पड़ी थी तो उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए ‘विनम्रता’ के साथ हाथ जोड़ लिए।
लोगों ने की थी सोनू सूद से PM बनने की मांग
अभी बीते दिनों ही सोनू सूद के नेक कामों और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की नाकामी को कोसते हुए लोगों ने ऐक्टर को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ने की भी सलाह दी थी। तब सोनू सूद ने कहा था, ‘हम आम इंसान ही अच्छे हैं भाई, आम इंसान बेहतर है।’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री से सोनू सूद ने की अपील
सोनू सूद जहां एक ओर कोविड-19 से पीड़ितों की मदद कर रहे हैं, वहीं उन्होंने बीते दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री से ताउते तूफान के कारण अरब सागर में फंसे लोगों के लिए मदद की गुहार भी लगाई थी।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी अगर नंदीग्राम से चुनाव हारी है तो मुख्यमंत्री कैसे बनी ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.
(opens in a new tab)