Karanvir Bohra में कर रहे थे Kiss, पकड़े जाने पर मॉरल पुलिस ने पीटा! Video Viral

343
Karanvir Bohra में कर रहे थे Kiss, पकड़े जाने पर मॉरल पुलिस ने पीटा! Video Viral

Karanvir Bohra में कर रहे थे Kiss, पकड़े जाने पर मॉरल पुलिस ने पीटा! Video Viral

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे इन दिनों अपने परिवार के साथ कनाडा में हैं. कुछ दिनों पहले ही वे तीसरे बेटी के पिता बने हैं. एक्टर बीते साल हुए लॉकडाउन से पहले ही कनाडा गए थे. इस साल भी भारत में हालात न सुधरने की वजह से वे अभी कनाडा में ही हैं. वे लगातार अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पर खूब वायरल हो रहा है.

जब करणवीर को मॉरल पुलिस ने पकड़ा

इस वीडियो में करणवीर (Karanvir Bohra) कार में अपनी पत्नी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. कार में बैठे-बैठे जैसे ही वो पत्नी को किस करने लगते हैं, उनको मोरल पुलिस पकड़ लेती है. ये मॉरल पुलिस कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी है. करण को बेटी किस करने सो रोकती है और अपने खिलौने से मारती भी है. करणवीर दोबोरा अपनी पत्नी टीजे सिद्धु को किस करने की कोशिश करते हैं और उनकी बेटी दोबार उन्हें मारती है और ऐसा करने से उन्हें रोकती है.

करणवीर ने बताया अपना अनुभव

इस वीडियो को खुद करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या ये सभी डैड्स के साथ होता है. अपनी ही पत्नी को किस करने से डरना पड़ता है. मॉरल पुलिस हमेशा देख रही है.’ वीडियो को करणवीर के फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करके अपना एक्सपीरियंस बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘आज कल बच्चे ही मॉरल पुलिस बन गए हैं.’ वहीं एक ने लिखा, ‘मेरे बच्चे भी मेरा साथ ऐसा ही करते हैं.’

करणवीर हैं फन लविंग डैड

बता दें, करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) तीन खूबसूरत बेटियों के पिता हैं. करणवीर की दोनों बड़ी बेटियां ट्विंस हैं और तीसरी बेटी के वो अभी कुछ दिनों पहले ही पिता बने हैं. करणवीर की पत्नी ने अपनी तीसरी बेटी को कनाडा में ही जन्म दिया है. करणवीर एक फन लविंग डैड हैं और अपनी बेटियों के साथ खूब वीडियो और फोटोज पोस्ट करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या Remdesivir लगा चुके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिएं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link