नई दिल्ली: ‘शरारत’, ‘नागिन’ और ‘सौभाग्यवती भव’ जैसे हिट टीवी शोज के लीड एक्टर रहे करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) के घर नन्ही परी आई है. करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu) ने कनाडा में बेटी को जन्म दिया है. करण के पहले ही दो जुड़वा बेटियां है. दोनों ही बड़ी क्यूट हैं. अब इनके परिवार में कुल 5 सदस्य हो गए हैं. नन्ही परि घर में आने के बाद से ही करवीर बोहरा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
स्पॉटबॉयई से बात करते हुए करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने कहा है, ‘हमारे परिवार में एक और बच्ची का आगमन हुआ है. हमने पहले से ही फैसला किया था कि चाहे बेटी हो या बेटा…हम धूम धड़ाके के साथ ही उसका स्वागत करेंगे. अगर लड़का होता तो हमारे परिवार में लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होते, लेकिन हमारे घर में बच्ची आई है तो ये लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हो गए. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं. ओम नम: शिवाय…’
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने इस दौरान आगे कहा, ‘मैं चार्ली बन गया हूं. अब मेरे पास एक नहीं बल्कि तीन एंजल्स हैं. चार्ली की तीन एंजल-लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती.’ बता दें, अपनी बेटियों के साथ करणवीर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी तीनों बेटियां नजर आ रही हैं. उनकी दोनों बड़ी बेटिंया वीडियो में सिस्टर सिस्टर कहती सुनाई दे रही हैं.
बता दें, डिलिवरी के बाद टीजे (Teejay Sidhu) पूरी तरह से स्वस्थ हैं. फिलहाल, वो अभी अस्पताल में है और जल्द ही घर जाएंगी. बीते दिनों ही जब करणवीर बोहरा ने टीजे सिद्धू को अस्पताल में भर्ती करवाया था. टीजे को भर्ती कराने के बाद करण काफी एक्साइटेड थे. उन्होंने अस्पताल में ही अपने डांस करने का वीडियो शेयर किया है.
साल 2006 में करणवीर बोहरा ने बेहद ही सादगी के साथ टीजे सिद्धू के साथ शादी रचाई थी. शादी के 10 साल बाद दोनों पैरेंट्स बने हैं.