करण मेहरा ने दिया करारा जवाब- चारू के साथ मेरा कोई चक्कर नहीं है, राजीव पर मानहानि का मुकदमा करूंगा

163
करण मेहरा ने दिया करारा जवाब- चारू के साथ मेरा कोई चक्कर नहीं है, राजीव पर मानहानि का मुकदमा करूंगा

करण मेहरा ने दिया करारा जवाब- चारू के साथ मेरा कोई चक्कर नहीं है, राजीव पर मानहानि का मुकदमा करूंगा

इन दिनों राजीव सेन और चारू असोपा ही सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके घरेलू झगड़े ने बाहर की दुनिया में हलचल मचा दिया है। अब दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है। इस बीच दोनों ने एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए हैं। इसमें राजीव सेन ने अपनी पत्नी चारू असोपा पर एक्टर करण मेहरा के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ यह जोड़ी एक कड़वे तलाक के दौर से गुजर रही है। दोनों मीडिया में रोजाना इंटरव्यू दे रहे हैं और हर बार नए खुलासे कर रहे हैं। अब इस पर करण ने फाइनली इस पर बात की है।

राजीव ने लगाए थे आरोप
एचटी के साथ इंटरव्यू में राजीव (Rajeev Sen) ने कहा था, ‘वॉयस नोट से ध्यान देने लायक बिंदुओं में से एक टीवी एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) के साथ उनका रोमांस है, जिसका खुलासा उनकी मां ने किया था। उन्होंने उनके साथ एक रोमांटिक रील बनाई। वह मुझ पर उन्हें धोखा देने और उन पर शक करने का आरोप लगाती हैं। हम किस दुनिया में रहते हैं।’

Charu Asopa: चारू असोपा का ड्राइवर के साथ था अफेयर! बौखलाए राजीव सेन- इस टॉर्चर के लिए उसे कभी माफ नहीं करूंगा
करण मेहरा का गुस्सा
अब करण ने इन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘राजीव किस रोमांस की बात कर रहे हैं? मैंने जून में एक फंक्शन में चारू से कुछ समय बात की थी। उसके बाद, हम आज तक कभी नहीं जुड़े। इस घटना से पहले मैं लगभग 10 साल पहले चारू से मिला था। निशा रावल केस के बाद मैं दिल्ली में चला गया और राजीव सेन ने मुझ पर इस तरह का आरोप लगाया। ये बस भयानक है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह राजीव सेन से संपर्क नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास उनका नंबर नहीं है और ना ही मैं नहीं चाहता हूं। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।’

Opinion on Charu Asopa: चारू असोपा-राजीव सेन अब बस भी करो ये छीछालेदर! 3 साल से थाली का बैंगन बने हुए हो दोनों!
चारू ने कही ये बात
राजीव के आरोपों से चारु को भी शर्मिंदगी महसूस हुई। उन्होंने इसपर कहा, ‘यह बिल्कुल बकवास है… मैंने करण के साथ एक शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया है और पिछले 12 सालों से उनसे नहीं मिली हूं। हाल ही में एक फंक्श था जहां वह भी आए थे और हमने एक रील पोस्ट की। रील में कुछ भी रोमांटिक नहीं है। हम वहां सिर्फ इसलिए खड़े हैं क्योंकि हम मशहूर हस्तियों के रूप में हैं। उन्हें देखकर कोई भी नहीं बोल सकता कि करण और मेरा चक्कर चल रहा है।’

Charu Asopa: ननद सुष्मिता सेन के साथ चारू असोपा मनाएंगी बेटी जियाना का पहला बर्थडे, बताया क्या हुई तैयारियां
शादी के बाद से ही रिश्ते में दरार

चारु असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी की लेकिन शादी के तुरंत बाद उनके तलाक की खबरें आने लगीं। दोनों पिछले साल नवंबर में बेटी जियाना के माता-पिता बने थे।