Karan Johar Troll: विवेक अग्निहोत्री ने ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर शेयर किया पोस्ट, तो ट्रोल होने लगे करण जौहर; जानें क्या है मामला h3>
Karan Johar Troll: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस मूवी को पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली है. कई सेलेब्स कार्तिक की इस मूवी की तारीफ कर चुके हैं. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ‘भूल भुलैया 2’ के बॉक्स ऑफिस सक्सेस को लेकर एक ट्वीट किया, लेकिन इस बीच करण जौहर (Karan Johar) ट्रोल होने लगे.
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया ये पोस्ट
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर ट्वीट किया, ‘शानदार सफलता के लिए कार्तिक आर्यन को बधाई और ढेर सारा प्यार. अपने काम को बोलने दो और कभी मत भूलना एकला चलो रे’. विवेक के इस ट्वीट पर कार्तिक ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, थैंक्यू सो मच सर.
Karan Johar khud dubara kam Karega Kartik ke saath yaha sab business hai jo hit hai vo fit hai
— Gj (@joshig29) May 22, 2022
ट्रोल होने लगे करण जौहर
अब विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के ट्वीट पर लोग कमेंट करते हुए करण जौहर (Karan Johar) को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘करण जौहर रो रहा है. उनसे निकाला था ना कार्तिक को’. दूसरे ने लिखा, ‘करण जौहर खुद दोबारा काम करेगा कार्तिक के साथ. यहां सब बिजनेस है जो हिट है वो फिट है’. एक और यूजर ने लिखा, ‘तो अच्छा है ना उसे बंद की सक्सेस के आगे झुकना होगा. इससे अच्छी बात क्या है?’
Karan Johar khud dubara kam Karega Kartik ke saath yaha sab business hai jo hit hai vo fit hai
— Gj (@joshig29) May 22, 2022
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) के लिए साइन किया है. लेकिन हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने ऐलान किया कि वह क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फिल्म के लिए दोबारा कास्टिंग करेंगे. इस तरह कार्तिक को फिल्म से बाहर कर दिया गया. इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स करण जौहर का मजाक उड़ा रहे हैं.
Toh accha hai naa bhai usko bande ki success ke aage jhukna hoga esse better baat kya hai..
— Devendra Singh (@Devendr11434408) May 22, 2022
बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने अभी तक 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर किया है. सोमवार को फिल्म ने 10.50 करोड़ की कमाई की. इससे पहले ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को ‘भूल भुलैया 2’ ने 14.11 करोड़, शनिवार को 19.34 करोड़ और रविवार को 23.51 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस तरह फिल्म का अभी तक टोटल कलेक्शन 66.71 करोड़ हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Web Series: इस वेब सीरीज में है बोल्डनेस की भरमार, डायलॉग तो ऐसे कि लगाना पड़ जाएगा ईयरफोन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Karan Johar Troll: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इस मूवी को पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली है. कई सेलेब्स कार्तिक की इस मूवी की तारीफ कर चुके हैं. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ‘भूल भुलैया 2’ के बॉक्स ऑफिस सक्सेस को लेकर एक ट्वीट किया, लेकिन इस बीच करण जौहर (Karan Johar) ट्रोल होने लगे.
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया ये पोस्ट
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर ट्वीट किया, ‘शानदार सफलता के लिए कार्तिक आर्यन को बधाई और ढेर सारा प्यार. अपने काम को बोलने दो और कभी मत भूलना एकला चलो रे’. विवेक के इस ट्वीट पर कार्तिक ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, थैंक्यू सो मच सर.
Karan Johar khud dubara kam Karega Kartik ke saath yaha sab business hai jo hit hai vo fit hai
— Gj (@joshig29) May 22, 2022
ट्रोल होने लगे करण जौहर
अब विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के ट्वीट पर लोग कमेंट करते हुए करण जौहर (Karan Johar) को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘करण जौहर रो रहा है. उनसे निकाला था ना कार्तिक को’. दूसरे ने लिखा, ‘करण जौहर खुद दोबारा काम करेगा कार्तिक के साथ. यहां सब बिजनेस है जो हिट है वो फिट है’. एक और यूजर ने लिखा, ‘तो अच्छा है ना उसे बंद की सक्सेस के आगे झुकना होगा. इससे अच्छी बात क्या है?’
Karan Johar khud dubara kam Karega Kartik ke saath yaha sab business hai jo hit hai vo fit hai
— Gj (@joshig29) May 22, 2022
क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म ‘दोस्ताना 2’ (Dostana 2) के लिए साइन किया है. लेकिन हाल ही में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने ऐलान किया कि वह क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फिल्म के लिए दोबारा कास्टिंग करेंगे. इस तरह कार्तिक को फिल्म से बाहर कर दिया गया. इसी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स करण जौहर का मजाक उड़ा रहे हैं.
Toh accha hai naa bhai usko bande ki success ke aage jhukna hoga esse better baat kya hai..
— Devendra Singh (@Devendr11434408) May 22, 2022
बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने अभी तक 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर किया है. सोमवार को फिल्म ने 10.50 करोड़ की कमाई की. इससे पहले ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को ‘भूल भुलैया 2’ ने 14.11 करोड़, शनिवार को 19.34 करोड़ और रविवार को 23.51 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस तरह फिल्म का अभी तक टोटल कलेक्शन 66.71 करोड़ हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Web Series: इस वेब सीरीज में है बोल्डनेस की भरमार, डायलॉग तो ऐसे कि लगाना पड़ जाएगा ईयरफोन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें