कपिल शर्मा के फिरंगी बनने का कोई और कारण नहीं है दरअसल कपिल शर्मा पिछले कई महीनों से अपने कॉमिडी शो पर लगातार अपनी अगली फिल्म ‘फिरंगी’ का प्रचार करते आ रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट कर बताया था कि गुरुवार को वह ‘फिरंगी’ के बारे में एक स्पेशल अनाउंसमेंट करने वाले हैं। असल में यह घोषणा फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर थी। गुरुवार शाम कपिल ने ट्वीट कर बताया कि उनकी अगली फिल्म ‘फिरंगी’ इसी साल 10 नवंबर को रिलीज़ होगी।
राजीव ढींगरा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री इशिता दत्ता और मोनिका गिल कपिल के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। इशिता मॉडल, ऐक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं जिन्होंने फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की बेटी की भूमिका निभाकर सुर्खियां बंटोरी थी। इशिता डांस रिऐलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन 6 में भी नजर आ चुकीं हैं। वहीं इंडियन-अमेरिकन मॉडल और पंजाबी फिल्मों की ऐक्ट्रेस मोनिका गिल की यह पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस करते हुए कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मेरी अगली फिल्म ‘फिरंगी’ इसी साल 10 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। मुझे आपके प्यार, सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत है। आप सभी का शुक्रिया और सभी को ढेर सारा प्यार।’
Happy to announce 10th Nov 2017 for #Firangi !
Need your Blessings, Love & Support !
Thank u everyone, Love u all :))— KAPIL (@KapilSharmaK9) August 10, 2017
इस फिल्म में कपिल एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसे एक एनआरआई लड़की से प्यार हो जाता है। यह किरदार मोनिका निभा रहीं हैं। वहीं इशिता भी इस फिल्म में एक ट्विस्ट लेकर आएंगी। कपिल की पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ की तरह ही इस फिल्म में भी कॉमिडी का जमकर तड़का लगेगा। इस फिल्म के लिए कपिल को अपना काफी वजन भी घटना पड़ा था। हालांकि काम के लोड के चलते पिछले दिनों दो-तीन बार कपिल की तबीयत भी काफी खराब हो गई थी और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था।