Kapil Dev: ड्राइवर का खर्चा तो उठा सकते हो…पंत की ‘नासमझी’ पर बिफरे कपिल देव, माननी चाहिए उनकी यह सलाह
भारतीय टीम को 1983 में विश्व कप विजेता बनाने वाले कप्तान ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, ‘हम ऐसी दुर्घटनाओं को टाल सकते है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे विशेष खिलाड़ियों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। जब मैं एक उभरता हुआ क्रिकेटर था, तो मुझे मोटरसाइकिल दुर्घटना का सामना करना पड़ा था। उस दिन के बाद से मेरे भाई ने मुझे मोटरसाइकिल छूने तक नहीं दी। मैं बस भगवान का शुक्रगुजार हूं कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं।’
इस 63 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘खिलाड़ियों को सावधान रहना होगा। उन्हें खुद गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं है। वे आसानी से एक ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं। मैं समझता हूं कि किसी को ऐसी चीजें करने का जुनून होता है लेकिन आपकी जिम्मेदारियां भी होती हैं। आपको खुद ही अपना ख्याल रखना होगा।’
पंत घुटने और टखने की गंभीर चोट के कारण कम से कम छह महीने के लिए खेल से दूर रहेंगे। वहीं उनकी चोट पर बीसीसीआई की निगरानी बनी हुई है।
बांग्लादेश दौरे पर पंत ने टेस्ट में दिखाया था कमाल
कार एक्सीडेंट से पहले ऋषभ पंत बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया था। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा था कि पंत को घुटने में चोट लगी है जिसके लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के लिए जाएंगे। हालांकि उससे पहले उनका एक्सीडेंट हो गया।