Kanpur NIkay Chunav Result 2023: बस…शुरू होने वाली है वोटों की गिनती, आने वाला है कानपुर निकाय चुनाव का फैसला

14

Kanpur NIkay Chunav Result 2023: बस…शुरू होने वाली है वोटों की गिनती, आने वाला है कानपुर निकाय चुनाव का फैसला

कानपुर निकाय चुनाव परिणाम: यूपी निकाय चुनाव (Kanpur NIkay Chunav Results) संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती होनी हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने काउंटिग स्थल के बाहर अपने-अपने कैंप बना रखे हैं। मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष्य, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत वार्ड प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और मतपेटियों में बंद हैं।

कानपुर में हैं टोटल 181 वार्ड

कानपुर में निकाय चुनाव की घोषणा होने वाली है। मतगणना का कार्य शुरू करा दिया गया है। कानपुर में दूसरे चरण में बीते 11 मई को वोट डाले गए थे। कानपुर नगर-निगम के लिए संपन्न हुए मतदान में मात्र 41.86 फीसदी मतदान हुआ है। यह मतदान प्रतिशत पिछली बार के चुनावों से भी कम रहा है। कानपुर नगर-निगम में 110 वार्ड हैं। वहीं घाटमपुर नगर पालिका में 25 वार्ड हैं। बिल्हौर नगर पालिका में भी 25 वार्ड हैं। इसके साथ ही बिठूर और शिवराजपुर मिलाकर नगर पंचायत के 21 वार्ड हैं। कानपुर नगर-निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत मिलाकर 181 वार्ड हैं।

निकाय चुनाव की हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने वॉट्सऐप पर पाने के लिए https://chat.whatsapp.com/Jn9UvWlXVWgKok1hRtP5l4 पर क्लिक करें।

लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल

कानपुर में मेयर पद के लिए बीजेपी, सपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। बीजेपी ने निवर्तमान मेयर प्रमिला पांडेय पर चुनावी मैदान में थीं। सपा ने विधायक अमिताभ वाजपेई की पत्नी वंदना वाजपेई को प्रत्याशी बनाया था। वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश सचिव विकास अवस्थी की पत्नी आशनी अवस्थी को चुनावी मैदान में उतारा था। तीनों प्रत्याशी ब्राह्मण थे, जिसकी वजह से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि कानपुर में जो भी जीत-हार होगी बहुत ही कम अंतराल से होगी। निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

कानपुर नगर-निगम (अनारक्षित)

बीजेपी से प्रमिला पांडेय प्रत्याशी- कुल वोटों की संख्या-
सपा से वंदना वाजपेई- कुल वोटों की संख्या- कुल वोटों की संख्या-
कांग्रेस प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी- कुल वोटों संख्या-

बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद (ओबीसी महिला)

सपा से चंद्रकांति सचान- कुल वोटों की संख्या-
बीएसपी से शंकुतला गोस्वामी- कुल वोटों की संख्या-
बीजेपी से शिखा शर्मा- कुल वोटों की संख्या-
एआईएमआईएम से गजाला कुरैशी- कुल वोटों की संख्या-
निर्दलीय प्रत्याशी निशा सचान- कुल वोटों की संख्या-

बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद (अनारक्षित)

बीजेपी से कौशल अवस्थी- कुल वोटों की संख्या-
कांग्रेस से वरूणाराज कठेरिया- कुल वोटों की संख्या-
जनअधिकार पार्टी से शहाबुद्दीन सिद्दकी- कुल वोटों की संख्या-
आप से हाजी अफजन हसन- कुल वोटों की संख्या

बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष (अनारक्षित)

बीजेपी से डॉ निर्मला सिंह- कुल वोटों की संख्या-
बीएसपी से राजेंद्र प्रसाद- कुल वोटों की संख्या-
सपा से प्रविषिका शुक्ला- कुल वोटों की संख्या-

शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष (महिला आरक्षित सीट)

बीजेपी से गीता गुप्ता- कुल वोटों की संख्या-
सपा से रंजना सिंह- कुल वोटों की संख्या-

निकाय चुनाव 2023, कानपुर नगर निगम, निकाय चुनाव रिजल्ट, बिल्हौर नगर पालिका, घाटमपुर नगर पालिका, बिठूर नगर पंचायत, शिवराज नगर पंचायत, कानपुर न्यूज, यूपी न्यूज, कानपुर लेटेस्ट न्यूज, कानपुर समाचार

कानपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। कानपुर नगर-निगम में मेयर पद के लिए तीन पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। यही स्थिति पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष के पदों पर भी देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट-सुमित शर्मा

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News